ज्वालामुखीः जिला के उपमंडल ज्वालामुखी की टिहरी पंचायत की पूर्व प्रधान सरिता धीमान और उनके साथ जुड़े हुए महिला मंडल और पंचायत प्रधानों कोरोना महामारी के दौरान लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं.
लॉकडाउन की शुरूआत से ही पूर्व पंचायत प्रधान सरिता ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए घर पर ही मास्क बनाने की मुहिम शुरू कर दी. लॉकडाउन के दौरान घर पर मास्क बनाते समय पूर्व पंचायत प्रधान सरिता धीमान ने अपनी पंचायत और आस पास की कई महिला पंचायत प्रधानों को और महिला मंडलों को इस सामाजिक कार्य को करने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया.
पूर्व प्रधान सरिता धीमान ने बताया कि ग्राम पंचायत टिहरी,अलुआ, कमलोटा, कथोग, डोला, देहरियां सहित कई महिला मंडलों ने उनके इस अभियान के साथ जुड़कर 7 हजार से भी ज्यादा मास्क लोगों में वितरित कर दिए हैं.
उनके साथ जुड़ी हुई तमाम महिलाएं अपने घर पर अपनी निजी कमाई से फेस कवर के लिए जरूरी कपड़ा और अन्य सामान का प्रयोग कर रही हैं. महिलाएं न केवल घर-घर जाकर मास्क वितरण के साथ इस संक्रमण की गंभीरता और अन्य चीजों के बारे में भी जागरूक कर रही हैं.
महिलाओं के इस अभियान में स्कूल की छोटी-छोटी छात्राएं भी इस नेक कार्य में अपना हाथ बंटा रही हैं. सरिता ने बताया कि उन्होंने छोटे से स्तर से जो काम शुरू किया समाज के प्रति जागरूक महिलाएं उसे इतना समर्थन देंगी विश्वास नहीं था, जबकि अब कई महिलाएं हर रोज उन्हें घर पर मास्क बनाने की तस्वीरे भेजकर यह बता रही हैं कि उन्होंने कितने मास्क बनाए और कितने में वितरित कर दिए.
समाज के ऐसे प्रहरियों को पुलिस प्रसाशन का सलाम : डीएसपी
ज्वालामुखी पुलिस प्रसाशन ने भी पूर्व प्रधान सरिता धीमान की इस सामाजिक कार्य के लिए आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सराहना की है.
डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने बताया कि सोशल मीडिया से ही उन्हें जानकारी मिली है कि ज्वालामुखी के दूर दराज के चंगर क्षेत्र में इस महिला के नेतृत्व में 50 से ज्यादा महिला मंडल एकजुट होकर अपना सहयोग दे रही हैं. समाज के ऐसे प्रहरियों को पुलिस प्रसाशन सलाम करता है और लोगों से अपील करता है कि घर पर रहकर सुरक्षित रहें.
पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर: पर्यटन नगरी मनाली की हवा देश में सबसे ज्यादा शुद्ध