धर्मशाला: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी के टेक ऑफ और लैंडिंग साइट को और बेहतर बनाने के लिए रबड़ शीट बिछाई जा रही है. इसके लिए वन विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. वन विभाग पालमपुर के वन मंडल अधिकारी डॉ. नितिन पाटिल ने टेक ऑफ साइट बिलिंग का दौरा भी किया.
रबड़ शीट बिछ जाने के बाद पायलटों को होगी सुविधा
उन्होंने यहां पायलटों से इस संदर्भ में चर्चा की गई. बता दें कि बिलिंग टेक ऑफ साइट को पैराग्लाइडिंग की उड़ान के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है. यहां से करीब पांच टेक ऑफ प्वाइंट हैं, जहां पायलट उड़ान भरते हैं.
ऐसे में यहां रबड़ शीट बिछ जाने के बाद विश्वभर से यहां पहुंचने वाले पायलटों को और अधिक सुविधाएं मिल पाएंगी. इसके अलावा लैडिंग साइट में भी कुछ प्वाइंट पर रबड़ मैट बिछाने का निर्णय लिया गया.
नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत होगा कार्य
पर्यटन विभाग कांगड़ा की उपनिदेशक सुनैना शर्मा ने कहा बीड़ बिलिंग एक विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट है और सभी देशों से पायलट यहां पर पैराग्लाइडिंग करने के लिए यहां पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग साइट को इंटरनेशनल स्तर का बनाया जा रहा है.
सुनैना ने कहा कि प्रदेश सरकार की नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत पैराग्लाइडिंग साइट पर रबड़ टाइल बिछाई जा रही है,ताकि पैराग्लाइडर सुरक्षित रहें और साइट भी देखने में आकर्षित लगे. उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा इसका कार्य किया जा रहा है और इस योजना के तहत 6 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी कर कैश उड़ाने का प्रयास, दबोचे गए 2 आरोपी