कांगड़ाः विधायक रविंद्र धीमान ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत आलमपुर-हारसीपत्तन सड़क मार्ग उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि इस सड़क के लिए 31 करोड़ रुपये की डीपीआर मंजूरी के लिए गई है. उन्हें आशा है कि 31मार्च से पहले यह डीपीआर मंजूर होकर आ जाएगी. रवि धीमान ने बताया कि अपने इस कार्यकाल में सड़क के काम को वो पूरा करेंगे.
विकास कार्यों लेकर रिव्यू बैठक
क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर उपमंडल के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि जयसिंहपुर में शीघ्र ही डीएसपी ऑफिस खुल रहा है. साथ ही सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित तीन नए डॉक्टर की तैनाती हो रही है. जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र का लोक भवन सलियाणा में बन रहा है और अगर जमीन उपलब्ध होती है तो जयसिंहपुर में भी लोकभवन बनाया जाएगा. हारसीपत्तन बस डिपू फारेस्ट क्लियरेंस की वजह से देर हुआ लेकिन अब शीघ्र यह खुल जायेगा.
जयसिंहपुर चौगान के सौन्दर्यीकरण का होगा प्रयास
जयसिंहपुर चौगान में अब कंक्रीट निर्माण नहीं होगा. इसके सौन्दर्यीकरण का प्रयास होगा. जयसिंहपुर में ट्रैफिक प्लान बना कर पार्किंग की समस्या को हल किया जाएगा और रोज लगने वाले जाम से भी निपटा जाएगा.
कोविड के कारण विकास कार्यों की गति हुई धीमी
अधिकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोविड के कारण विकास कार्यों की गति धीमी हुई थी. अब उसमें तेजी लाने की जरूरत है. विधायक ने सभी अधिकारियों को कहा कि उन्हें जो टारगेट दिए गए हैं वो 31 मार्च तक पूरा करें. बैठक में एसडीएम जयसिंहपुर सहित विद्युत विभाग के एक्सईन अरुण धीमान, पीडब्ल्युडी के एक्सईन आर के धीमान, जल शक्ति विभाग के एक्सईन अनिल पूरी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगरः गैंगरेप की घटना से लोगों में गुस्सा, पीड़िता को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरे युवा