ज्वालामुखी: पूर्व सैनिकों ने ज्वालामुखी मन्दिर में उस समय एक मिसाल पेश की, जब मन्दिर प्रांगण में दर्शनों के लिए आई दिव्यांग महिला श्रद्धालु को व्हील चेयर द्वारा माता के दर्शन करवाए.
चंडीगढ़ से श्रद्धालु अशोक कुमार का परिवार माता के दर्शनों के लिए ज्वालाजी आया हुआ था, उनके साथ एक महिला श्रद्धालु भी थी, जो चलने में बिल्कुल असमर्थ थी. दिव्यांग महिला के साथ आए व्यक्ति ने मुख्य मंदिर मार्ग पर बनी पुलिस चौकी में सम्पर्क किया तभी वहां कार्यरत्त कर्मचारी ने इसकी सूचना मन्दिर प्रशासन के दी.
मन्दिर में कार्यरत्त पूर्व सैनिकों दिलावर सिंह, जीत कुमार व मंदिर कर्मचारी कुलदीप कुमार ने बस स्टैंड पहुंच कर व्हील चेयर द्वारा चलने में असमर्थ महिला को मन्दिर तक पहुंचाया और सीढियों से उठाकर मन्दिर में दर्शन करवाये.