नूरपुरः कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया ने आज अपने निवास कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को भी इस मौके पर बुलाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा हो जाये.
सभी अधिकारियों के साथ की बैठक
पठानिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज सभी अधिकारियों के साथ बैठक करने का यही एजेंडा था कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उनकी समीक्षा की जाए और नए निर्माण कार्यों को लेकर नई योजना बनाई जा सके. विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट ली गई है. पठानिया ने कहा कि वो पिछले 35 दिनों से नगर निगम के चुनावों के चलते लगातार व्यस्त चल रहे थे और यही कारण था कि नूरपुर में कम आना हुआ.
ये भी पढे़ंः- खंडहर बनी PHC बिल्डिंग, इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर लोग
नूरपुर में रिकॉर्ड तोड़ हुआ विकास
पठानिया ने कहा कि जयराम सरकार में नूरपुर में रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ है. विकास कार्यों को कैसे ज्यादा गति दी जाए उसे लेकर जहां पहले भी वो समय-समय पर कार्यों की समीक्षा लेते आ रहे हैं उसी कड़ी के तहत सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर