बैजनाथ: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जारी है. शनिवार को बैजनाथ सिविल हॉस्पिटल में राज्यसभा सासंद इंदु गोस्वामी ने अपने पिता जगमोहन गिर और अपने चाचा सुभाष गिर के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
इंदु गोस्वामी ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद
इस अवसर पर इंदु गोस्वामी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद करती हूं, उनके नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने दिन रात एक कर के वैक्सीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और सफलता प्राप्त की. यह आत्मनिर्भर भारत की एक कड़ी है. यह वैक्सीन केवल सुरक्षित ही नही है बल्कि प्रभावी भी है.
लोगों से अपील
उन्होंने सभी से अनुरोध है कि बिना किसी डर से अपने घर में गंभीर बीमारी से पीड़ित व अपने बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाएं और देश को कोरोना मुक्त करवाने में अपनी भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ऐतिहासिक बजट! 'पहली बार पार किया 50 हजार करोड़ का आंकड़ा'