ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra in Himachal: राहुल गांधी ने जिस शिव मंदिर में पूजा की, दिलचस्प है उसका रहस्य - कांगड़ा में भारत जोड़ो यात्रा

हिमाचल में भारत यात्रा जोड़ो के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कांगड़ा के इंदौरा स्थित काठगढ़ महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की. आपको बता दें कि ये मंदिर काफी रहस्‍यमयी है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर (Rahul Gandhi visit Kathgarh Mahadev Temple) (Kathgarh Shiva Temple in kangra) (Bharat jodo yatra in Himachal)

Rahul Gandhi visit Kathgarh Mahadev Temple during Bharat Jodo Yatra.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किए काठगढ़ महादेव मंदिर के दर्शन.
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 4:45 PM IST

राहुल गांधी पहुंचे काठगढ़ महादेव मंदिर

कांगड़ा: बुधवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल पहुंची. कांगड़ा जिले के इंदौरा से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी इंदौरा के काठगढ़ शिव मंदिर भी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सुक्खू और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने भगवान शिव के दर्शन किए. हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ एक दिन रहेगी और बुधवार शाम को यात्रा फिर से पंजाब में प्रवेश करेगी.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की शेयर- कांगड़ा के इंदौरा स्थित काठगढ़ महादेव मंदिर के दर्शन करने के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर के दर्शन करते हुए पोस्ट शेयर की है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है कि 'आज काठगढ़, हिमाचल के शिव मंदिर जा कर सुबह-सुबह आराधना करने का अवसर मिला. देवभूमि हिमाचल, आस्था, सद्भावना और शांति का प्रतीक है. इसकी उन्नति भारत को दिशा और गति प्रदान करेगी.

Rahul Gandhi visit Kathgarh Mahadev Temple
राहुल गांधी ने काठगढ़ महादेव मंदिर के दर्शन वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली

क्यों खास है काठगढ़ महादेव मंदिर- काठगढ़ महादेव मंदिर का रहस्‍य काफी दिलचस्प है. इस मंदिर में शिवलिंग दो भागों में बंटा है. यही नहीं दो भागों का आकार भी एक जैसा नहीं है. वैसे इसे अर्धनारीश्वर शिवलिंग भी कहा जाता है. माना जाता है दो हिस्सों में बंटा शिवलिंग महादेव और पार्वती को दर्शाता है. कहते हैं कि मां पार्वती और भगवान शिव के दोनों भागों के बीच का अंतर घटता बढ़ता रहता है. यह अंतर ग्रहों व नक्षत्रों की चाल के अनुसार बदलता रहता है. सर्दियों में शिवलिंग के दोनों हिस्से करीब आ जाते हैं, मानो दोनों हिस्से एक साथ जुड़ रहे हों लेकिन गर्मियों में शिवलिंग के दोनों हिस्सों के बीच का अंतर बढ़ने लगता है.

काठगढ़ महादेव मंदिर में राहुल गांधी
काठगढ़ महादेव मंदिर में राहुल गांधी

हिमाचल में 23 KM रूट पर भारत जोड़ो यात्रा- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मानसर में प्रवेश पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्रिमण्डल के सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत किया. हिमाचल के सीमावर्ती गांव घटोटा में हिमाचल प्रदेश आगमन पर राहुल गांधी की उपस्थिति में पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजा वारिंग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह को तिरंगा सौंपा.

30 जनवरी को श्रीनगर में सम्पन्न होगी भारत जोड़ो यात्रा- भारत जोड़ो यात्रा कांगड़ा जिले के इंदौरा क्षेत्र के मानसर टोल प्लाजा से मलोट गांव तक लगभग 23 किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर 19 जनवरी, 2023 को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. हजारों लोगों एवं समर्थकों ने राहुल गांधी का प्रदेश में पहुंचने पर स्वागत किया और यात्रा में पूरे उत्साह एवं जोश से भाग लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस 3570 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्व कर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन में उमंग एवं नया जोश भर रहे हैं. यह यात्रा 7 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई और 30 जनवरी, 2023 को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न होगी.

Bharat Jodo Yatra in Himachal
हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा

यात्रा का उद्देश्य देश में एकता और सौहार्द का संदेश देना- इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा आरंभ करने का उद्देश्य देश में एकता और सौहार्द का संदेश देना है. उन्होंने कहा कि लगभग चार माह पूर्व कन्याकुमारी से शुरू की गई. यह यात्रा भाजपा व आरएसएस की नफरत वाली विचारधारा के विरुद्ध है. इसके साथ-साथ यात्रा के माध्यम से सरकार को बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के प्रति आगाह भी किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी सारी नीतियां कुछ उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए बना रही है चाहे नोटबंदी हो या फिर जीएसटी, केंद्र सरकार के फैसले मजदूर, गरीब व आम आदमी के हित में नहीं हैं.

हिमाचलवासियों के स्नेह के कारण किया रूट में बदलाव- राहुल गांधी ने कहा कि सरकार हर मंच पर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. विपक्ष के नेताओं को संसद में बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि पहले भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित नहीं थी, लेकिन हिमाचलवासियों के स्नेह के कारण यात्रा रूट में बदलाव किया गया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को पूरे देश में भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है और उन्हें भी काफी कुछ सीखने को मिला है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस की भारी जीत भ्रष्टाचार पर सच्चाई की जीत है और इसका श्रेय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के समर्पण और दृढ़ प्रयासों को जाता है.

Bharat Jodo Yatra in Himachal.
हिमाचल के कांगड़ा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

सीएम ने हिमाचल में यात्रा करने पर जताया आभार- उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के माध्यम से समस्त हिमाचल कांग्रेस पार्टी द्वारा दिखाए गए एकता और अखंडता के मार्ग का अनुसरण करेगा. मुख्यमंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा में हिमाचल प्रदेश को शामिल करने के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया और देवभूमि पधारने पर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सच को विचलित किया जा सकता है, लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता. अंत में जीत सच्चाई की होती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लोगों में देश की वास्तविक समस्याओं पर चर्चा शुरू हुई है. कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र में दी गई गारंटियों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है.

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra in Himachal: BJP और RSS पर बरसे राहुल गांधी, बोले: दोनों फैला रहे हिंसा और डर

राहुल गांधी पहुंचे काठगढ़ महादेव मंदिर

कांगड़ा: बुधवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल पहुंची. कांगड़ा जिले के इंदौरा से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी इंदौरा के काठगढ़ शिव मंदिर भी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम सुखविंदर सुक्खू और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने भगवान शिव के दर्शन किए. हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ एक दिन रहेगी और बुधवार शाम को यात्रा फिर से पंजाब में प्रवेश करेगी.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की शेयर- कांगड़ा के इंदौरा स्थित काठगढ़ महादेव मंदिर के दर्शन करने के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर के दर्शन करते हुए पोस्ट शेयर की है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा है कि 'आज काठगढ़, हिमाचल के शिव मंदिर जा कर सुबह-सुबह आराधना करने का अवसर मिला. देवभूमि हिमाचल, आस्था, सद्भावना और शांति का प्रतीक है. इसकी उन्नति भारत को दिशा और गति प्रदान करेगी.

Rahul Gandhi visit Kathgarh Mahadev Temple
राहुल गांधी ने काठगढ़ महादेव मंदिर के दर्शन वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली

क्यों खास है काठगढ़ महादेव मंदिर- काठगढ़ महादेव मंदिर का रहस्‍य काफी दिलचस्प है. इस मंदिर में शिवलिंग दो भागों में बंटा है. यही नहीं दो भागों का आकार भी एक जैसा नहीं है. वैसे इसे अर्धनारीश्वर शिवलिंग भी कहा जाता है. माना जाता है दो हिस्सों में बंटा शिवलिंग महादेव और पार्वती को दर्शाता है. कहते हैं कि मां पार्वती और भगवान शिव के दोनों भागों के बीच का अंतर घटता बढ़ता रहता है. यह अंतर ग्रहों व नक्षत्रों की चाल के अनुसार बदलता रहता है. सर्दियों में शिवलिंग के दोनों हिस्से करीब आ जाते हैं, मानो दोनों हिस्से एक साथ जुड़ रहे हों लेकिन गर्मियों में शिवलिंग के दोनों हिस्सों के बीच का अंतर बढ़ने लगता है.

काठगढ़ महादेव मंदिर में राहुल गांधी
काठगढ़ महादेव मंदिर में राहुल गांधी

हिमाचल में 23 KM रूट पर भारत जोड़ो यात्रा- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मानसर में प्रवेश पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्रिमण्डल के सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत किया. हिमाचल के सीमावर्ती गांव घटोटा में हिमाचल प्रदेश आगमन पर राहुल गांधी की उपस्थिति में पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राजा वारिंग ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह को तिरंगा सौंपा.

30 जनवरी को श्रीनगर में सम्पन्न होगी भारत जोड़ो यात्रा- भारत जोड़ो यात्रा कांगड़ा जिले के इंदौरा क्षेत्र के मानसर टोल प्लाजा से मलोट गांव तक लगभग 23 किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर 19 जनवरी, 2023 को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. हजारों लोगों एवं समर्थकों ने राहुल गांधी का प्रदेश में पहुंचने पर स्वागत किया और यात्रा में पूरे उत्साह एवं जोश से भाग लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस 3570 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्व कर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन में उमंग एवं नया जोश भर रहे हैं. यह यात्रा 7 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई और 30 जनवरी, 2023 को श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न होगी.

Bharat Jodo Yatra in Himachal
हिमाचल में भारत जोड़ो यात्रा

यात्रा का उद्देश्य देश में एकता और सौहार्द का संदेश देना- इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा आरंभ करने का उद्देश्य देश में एकता और सौहार्द का संदेश देना है. उन्होंने कहा कि लगभग चार माह पूर्व कन्याकुमारी से शुरू की गई. यह यात्रा भाजपा व आरएसएस की नफरत वाली विचारधारा के विरुद्ध है. इसके साथ-साथ यात्रा के माध्यम से सरकार को बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के प्रति आगाह भी किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी सारी नीतियां कुछ उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए बना रही है चाहे नोटबंदी हो या फिर जीएसटी, केंद्र सरकार के फैसले मजदूर, गरीब व आम आदमी के हित में नहीं हैं.

हिमाचलवासियों के स्नेह के कारण किया रूट में बदलाव- राहुल गांधी ने कहा कि सरकार हर मंच पर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. विपक्ष के नेताओं को संसद में बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि पहले भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित नहीं थी, लेकिन हिमाचलवासियों के स्नेह के कारण यात्रा रूट में बदलाव किया गया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को पूरे देश में भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है और उन्हें भी काफी कुछ सीखने को मिला है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस की भारी जीत भ्रष्टाचार पर सच्चाई की जीत है और इसका श्रेय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के समर्पण और दृढ़ प्रयासों को जाता है.

Bharat Jodo Yatra in Himachal.
हिमाचल के कांगड़ा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

सीएम ने हिमाचल में यात्रा करने पर जताया आभार- उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के माध्यम से समस्त हिमाचल कांग्रेस पार्टी द्वारा दिखाए गए एकता और अखंडता के मार्ग का अनुसरण करेगा. मुख्यमंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा में हिमाचल प्रदेश को शामिल करने के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया और देवभूमि पधारने पर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सच को विचलित किया जा सकता है, लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता. अंत में जीत सच्चाई की होती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लोगों में देश की वास्तविक समस्याओं पर चर्चा शुरू हुई है. कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र में दी गई गारंटियों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है.

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra in Himachal: BJP और RSS पर बरसे राहुल गांधी, बोले: दोनों फैला रहे हिंसा और डर

Last Updated : Jan 18, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.