ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया को भेजीं चूड़िया, बताया बिन पेंदी का लोटा - धर्मशाला पर मनकोटिया का बयान

पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया द्वारा गत दिवस धर्मशाला को यतीमखाना कहने पर धर्मशाला कांग्रेस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. शहरी व यूथ कांग्रेस पहले ही मनकोटिया के बयान पर अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है, वहीं, आज महिला कांग्रेस ने भी धर्मशाला को यतीमखाना कहने पर मनकोटिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

दाड़ी कांग्रेस कार्यालय में संयुक्त बैठक में मौजूद कांग्रेस महिला कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 4:10 PM IST

धर्मशाला: पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया के धर्मशाला को यतीम खाना कहने पर महिला ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला एवं शहरी महिला कांग्रेस ने मनकोटिया के इस बयान पर एतराज जताया है. महिला कांग्रेस ने मनकोटिया के बयान पर अपना विरोध जताते हुए उन्हें चूड़ियां भेजी हैं.

वीडियो.

शहरी कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता डोगरा ने मनकोटिया को बिन पेंदी का लोटा बताया. उन्होंने कहा कि मनकोटिया का बयान शर्मशार कर देने वाला है. मनकोटिया ये बताएं कि उन्होंने शाहपुर में क्या किया पहले इसकी जानकारी लोगों को दे इसके बाद धर्मशाला की बात करें.

महिला कांग्रेस ने मनकोटिया को चेताया कि अगर ऐसी बयानबाजी दोबारा होती है, तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा. धर्मशाला शहरी कांग्रेस प्रवक्ता बबीता ओबराय ने कहा कि पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने धर्मशाला को यतीमखाना कहा था.ये हमारे लिए शर्म की बात है. मनकोटिया ऐसी बयानबाजी भविष्य में न करें. मनकोटिया आगली बार सोच समझ कर बयानवाजी करें इसलिए महिला कांग्रेस उन्हें चूड़ियां भेज रही है.

धर्मशाला: पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया के धर्मशाला को यतीम खाना कहने पर महिला ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला एवं शहरी महिला कांग्रेस ने मनकोटिया के इस बयान पर एतराज जताया है. महिला कांग्रेस ने मनकोटिया के बयान पर अपना विरोध जताते हुए उन्हें चूड़ियां भेजी हैं.

वीडियो.

शहरी कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता डोगरा ने मनकोटिया को बिन पेंदी का लोटा बताया. उन्होंने कहा कि मनकोटिया का बयान शर्मशार कर देने वाला है. मनकोटिया ये बताएं कि उन्होंने शाहपुर में क्या किया पहले इसकी जानकारी लोगों को दे इसके बाद धर्मशाला की बात करें.

महिला कांग्रेस ने मनकोटिया को चेताया कि अगर ऐसी बयानबाजी दोबारा होती है, तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा. धर्मशाला शहरी कांग्रेस प्रवक्ता बबीता ओबराय ने कहा कि पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने धर्मशाला को यतीमखाना कहा था.ये हमारे लिए शर्म की बात है. मनकोटिया ऐसी बयानबाजी भविष्य में न करें. मनकोटिया आगली बार सोच समझ कर बयानवाजी करें इसलिए महिला कांग्रेस उन्हें चूड़ियां भेज रही है.

Intro:धर्मशाला- पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया द्वारा गत दिवस धर्मशाला को यतीमखाना कहने पर धर्मशाला कांग्रेस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। शहरी व यूथ कांग्रेस पहले ही मनकोटिया के बयान पर अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है, वहीं आज महिला कांग्रेस ने भी धर्मशाला को यतीमखाना कहने पर मनकोटिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।  महिला ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला एवं शहरी महिला कांग्रेस ने मनकोटिया को चेताया है कि यदि उन्होंने इस तरह की बयानबाजी दोबारा की तो उसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 




Body:महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निशा देवी और शहरी कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता डोगरा ने दाड़ी कांग्रेस कार्यालय में  संयुक्त बैठक करके अपनी संपूर्ण महिला कमेटी की तरफ  से  मेजर विजय सिंह मनकोटिया को चुडिय़ा भेजी हैं। उन्होंने कहा कि पहले मनकोटिया शाहपुर में क्या किया, इसकी जानकारी दें, फिर धर्मशाला के बारे में जानकारी मांगें, अन्यथा चूडिय़ां पहनकर घर पर बैठें। महिला कांग्रेस ने मनकोटिया द्वारा सुधीर शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर की गई टिप्पणी पर चुडिय़ां भेजी है और यह भी कहा कि यदि दोबारा इस तरह की टिपणी प्रेसवार्ता में की तो उनका विरोध उसी प्रेसवार्ता में किया जाएगा। महिलायों ने मेजर मनकोटिया मुर्दाबाद व मेजर मनकोटिया शर्म करो के नारे भी लगाए । 





Conclusion:धर्मशाला शहरी कांग्रेस प्रवक्ता बबीता ओबराय ने कहा कि पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया द्वारा धर्मशाला को यतीमखाना कहा गया है जो कि हमारे लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि मनकोटिया ऐसी बयानबाजी भविष्य में न करें। हम मनकोटिया को चूडिय़ां इसलिए भेज रहे हैं, जिससे मनकोटिया आगे से सोच समझ कर बयानबाजी करें या फिर चूडिय़ां पहनकर घर बैठें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.