ETV Bharat / state

निजी बस ऑपरेटर्स कर रहे यात्रियों की सेहत से खिलवाड़, सेनिटाइजर की जगह ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल - बस ऑपरेटरों

जिला के कुछ निजी बस ऑपरेटर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. निजी बस ऑपरेटर अपनी बसों में सेनिटाइजर की जगह ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. बसों में यात्री यह भी कहते पाए गए कि बस परिचालक यात्रियों से पूरा किराया वसूल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अच्छी सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही.

Private buses
Private buses
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:15 PM IST

धर्मशाला: कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर किसी को एहतियात बरतने के निर्देश दे रहा है. वहीं, जिला के कुछ निजी बस ऑपरेटर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

निजी बस ऑपरेटर अपनी बसों में सैनिटाइजर की जगह ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. निजी बस आपरेटरों की ओर से बसों में किए जा रहे ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव से यात्रियों को भीगी सीटों पर सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

वहीं, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव से यात्रियों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं. बता दें कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते परिवहन विभाग ने एचआरटीसी बसों सहित निजी बस ऑपरेटरों को अपनी बसें सैनिटाइज करने के लिए हर सामान उपलब्ध करवाया है.

इसके बावजूद बस ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से बसों में ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. बस ऑपरेटरों की इस लापरवाही को देखते हुए यात्री निजी बसों में सफर करने से गुरेज कर रहे हैं. बसों में यात्री यह भी कहते पाए गए कि बस परिचालक यात्रियों से पूरा किराया वसूल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अच्छी सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही.

आरटीओ कांगड़ा मेजर डॉ विशाल शर्मा का कहना है कि परिवहन विभाग एचआरटीसी सहित निजी बस ऑपरेटरों को कोरोना से खुद व यात्रियों के बचाव के लिए हर सामान डिमांड अनुसार समय-समय पर उपलब्ध करवा रहा है. इसके बावजूद भी अगर कोई बस ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से बसों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर

धर्मशाला: कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर किसी को एहतियात बरतने के निर्देश दे रहा है. वहीं, जिला के कुछ निजी बस ऑपरेटर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

निजी बस ऑपरेटर अपनी बसों में सैनिटाइजर की जगह ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. निजी बस आपरेटरों की ओर से बसों में किए जा रहे ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव से यात्रियों को भीगी सीटों पर सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

वहीं, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव से यात्रियों के कपड़े भी खराब हो रहे हैं. बता दें कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते परिवहन विभाग ने एचआरटीसी बसों सहित निजी बस ऑपरेटरों को अपनी बसें सैनिटाइज करने के लिए हर सामान उपलब्ध करवाया है.

इसके बावजूद बस ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से बसों में ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. बस ऑपरेटरों की इस लापरवाही को देखते हुए यात्री निजी बसों में सफर करने से गुरेज कर रहे हैं. बसों में यात्री यह भी कहते पाए गए कि बस परिचालक यात्रियों से पूरा किराया वसूल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अच्छी सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही.

आरटीओ कांगड़ा मेजर डॉ विशाल शर्मा का कहना है कि परिवहन विभाग एचआरटीसी सहित निजी बस ऑपरेटरों को कोरोना से खुद व यात्रियों के बचाव के लिए हर सामान डिमांड अनुसार समय-समय पर उपलब्ध करवा रहा है. इसके बावजूद भी अगर कोई बस ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से बसों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.