ETV Bharat / state

कांगड़ा के थुरल में प्राइवेट बस हादसा मामला, टांडा मेडिकल कॉलेज में 10 मरीजों की हालत स्थिर

कांगड़ा जिले के थुरल क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को थुरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां से 10 मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. सभी का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. (Private bus accident in Kangra) (Private bus accident in Thural) (bus accident himachal) (bus accident chula thural)

Private bus accident in Thural
थुरल में प्राइवेट बस हादसे की शिकार
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 9:36 AM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थुरल क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक बस पालमपुर से सुजानपुर जा रही थी. हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं. 10 गंभीर घायलों को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जिनका इलाज वहां पर चल रहा है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. (Private bus accident in Kangra) (Private bus accident in Thural) (bus accident himachal) (bus accident chula thural)

टांडा मेडिल कॉलेज में इनका चल रहा इलाज: एसडीएम धीरा डॉ. आशीष शर्मा ने बताया हादसे के बाद घायलों को तुरंत थुरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. 10 मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि घायल मरीजों में नेहा, बालिया, राकेश चंद,संजीव शर्मा, अमिता, बलराम ,पूनम शर्मा, सिद्धार्थ राणा, रानी देवी, रयश चंद और पकंज शामिल हैं. 2 मरीजों को फौरी तौर पर 5500-5500 की राहत राशि दी गई है. वहीं, बस में सवार कोलकाता की शिंजिनी दत्ता पुत्री विश्वजीत भी सवार थी, जिनका प्राथमिक इलाज थुरल अस्पताल में किया गया.

चूला में पलटी बस: जानकारी के अनुसार थुरल से तीन किलोमीटर दूर चूला में देर शाम एक प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में बस के चालक-परिचालक सहित 21 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को थुरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. बस पलटने के बाद थुरल खास और आसपास के गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रशासन की मदद की.

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के थुरल क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक बस पालमपुर से सुजानपुर जा रही थी. हादसे में 21 यात्री घायल हो गए हैं. 10 गंभीर घायलों को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जिनका इलाज वहां पर चल रहा है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. (Private bus accident in Kangra) (Private bus accident in Thural) (bus accident himachal) (bus accident chula thural)

टांडा मेडिल कॉलेज में इनका चल रहा इलाज: एसडीएम धीरा डॉ. आशीष शर्मा ने बताया हादसे के बाद घायलों को तुरंत थुरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. 10 मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि घायल मरीजों में नेहा, बालिया, राकेश चंद,संजीव शर्मा, अमिता, बलराम ,पूनम शर्मा, सिद्धार्थ राणा, रानी देवी, रयश चंद और पकंज शामिल हैं. 2 मरीजों को फौरी तौर पर 5500-5500 की राहत राशि दी गई है. वहीं, बस में सवार कोलकाता की शिंजिनी दत्ता पुत्री विश्वजीत भी सवार थी, जिनका प्राथमिक इलाज थुरल अस्पताल में किया गया.

चूला में पलटी बस: जानकारी के अनुसार थुरल से तीन किलोमीटर दूर चूला में देर शाम एक प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में बस के चालक-परिचालक सहित 21 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को थुरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. बस पलटने के बाद थुरल खास और आसपास के गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रशासन की मदद की.

ये भी पढ़ें- Solan Fake Drug Case: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का एक्शन, हाई कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी समेत 7 को बनाया प्रतिवादी

ये भी पढ़ें- जीते विधायकों में से ही चुना जाएगा CM, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला: सुक्खू

Last Updated : Dec 5, 2022, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.