कांगड़ा: जिला में प्रशासन प्रदेश में बढ़ रहे नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है, लेकिन फिर भी ड्रग तस्करी के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, कांगड़ा में ड्रग तस्करी के आरोप में सजा भुगत रहे लोग अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
सजा होने के बावजूद भी लोग ड्रग तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जीला के इंदौरा में सामने आया है जहां एक सजयाफ्ता कैदी को पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी पहले से ही ड्रग तस्करी के आरोप में 10 साल की सजा भुगत रहा है और पैरोल पर बाहर आया था.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि वह अपने पुलिस दल सहित रात को इंदौरा-काठगढ़ मार्ग पर रूटीन गश्त व यातायात चेकिंग के लिए टिब्बी नामक स्थान पर थे. उसी समय वहां अंधेरे में उन्हें एक महिला और पुरुष दिखे.
जैसे ही इन दोनों की नजर पुलिस पर पड़ी तो दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास 5.92 ग्राम हेरोइन बरामद की.
पुलिस ने उनके मोटरसाइकिल और पकड़ी गई हेरोइन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.