ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध: धनीराम शांडिल - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

नूरपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के पद जल्द भरे जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Dhaniram Shandil press conference in Nurpur
नूरपुर में स्वास्थ्य मंत्री प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 10:47 PM IST

नूरपुर में स्वास्थ्य मंत्री प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

नूरपुर/कांगड़ा: स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है. यह बात उन्होंने रविवार को नूरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय महाजन भी उनके साथ उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोविड काल में आउटसोर्स पर लगे कर्मियों के हितों की सुरक्षा के लिए सरकार एक समिति गठित करने बारे विचार कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को देखते हुए सरकार बहुत जल्दी इन पदों की भर्ती करेगी. उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टरों को 6 महीने का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा, ताकि रेडियोलॉजी विभाग के उपकरणों को संचालित किया जा सके. उन्होंने कहा कि फार्मा कंपनियों द्वारा बनाई जा रही दवाइयों की गुणवत्ता के बारे में बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दवाइयों को बनाने में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्ता में कोई अनियमितता पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को निःशुल्क इलाज मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए प्रदेश के लोगों को हिम केअर की सुविधा निरंतर मिलती रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से पेंशन देगी. इसके तहत सबसे पहले प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने नूरपुर के सिविल हॉस्पिटल का किया दौरा: इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने नूरपुर के सिविल अस्पताल का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों, डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की तथा अस्पताल में मुहैया करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं बारे जानकारी ली उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जान उनके स्वास्थ्य होने की कामना की स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का बेहतर प्रबंधन देख डाक्टरों की प्रशंसा भी की उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल में सभी जरूरी चीजें तथा स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर एसडीएम गुरसिमर सिंह, एसपी अशोक रतन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार शर्मा, सीडीपीओ रमेश कुमार, जिला कांग्रेस सचिव योगेश महाजन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, एनजीओ प्रधान राजेश सहोत्रा स उपस्थित रहे.

Read Also- PWD Minister विक्रमादित्य सिंह पर बरसे विधायक राकेश जम्वाल, बोले: भ्रामक प्रचार करते हैं मंत्री

नूरपुर में स्वास्थ्य मंत्री प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

नूरपुर/कांगड़ा: स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है. यह बात उन्होंने रविवार को नूरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय महाजन भी उनके साथ उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोविड काल में आउटसोर्स पर लगे कर्मियों के हितों की सुरक्षा के लिए सरकार एक समिति गठित करने बारे विचार कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को देखते हुए सरकार बहुत जल्दी इन पदों की भर्ती करेगी. उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टरों को 6 महीने का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा, ताकि रेडियोलॉजी विभाग के उपकरणों को संचालित किया जा सके. उन्होंने कहा कि फार्मा कंपनियों द्वारा बनाई जा रही दवाइयों की गुणवत्ता के बारे में बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दवाइयों को बनाने में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्ता में कोई अनियमितता पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को निःशुल्क इलाज मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए प्रदेश के लोगों को हिम केअर की सुविधा निरंतर मिलती रहेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से पेंशन देगी. इसके तहत सबसे पहले प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने नूरपुर के सिविल हॉस्पिटल का किया दौरा: इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने नूरपुर के सिविल अस्पताल का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों, डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की तथा अस्पताल में मुहैया करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं बारे जानकारी ली उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जान उनके स्वास्थ्य होने की कामना की स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का बेहतर प्रबंधन देख डाक्टरों की प्रशंसा भी की उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल में सभी जरूरी चीजें तथा स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर एसडीएम गुरसिमर सिंह, एसपी अशोक रतन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार शर्मा, सीडीपीओ रमेश कुमार, जिला कांग्रेस सचिव योगेश महाजन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, एनजीओ प्रधान राजेश सहोत्रा स उपस्थित रहे.

Read Also- PWD Minister विक्रमादित्य सिंह पर बरसे विधायक राकेश जम्वाल, बोले: भ्रामक प्रचार करते हैं मंत्री

Last Updated : Apr 16, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.