ETV Bharat / state

उपलब्धियों से भरा रहा है सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल: राकेश पठानिया

धर्मशाला के धौलाधार होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 27 दिसंबर 2017 को शपथ ग्रहण समारोह उपरांत पहले ही दिन मंत्रिमंडल की बैठक में वृद्वावस्था पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर सत्तर वर्ष किया गया और इसकी पात्रता के लिए कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है और गत तीन वर्षों में हिमाचल में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं.

Press conference of Forest Minister Rakesh Pathania in Dharamshala
फोटो.
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:22 PM IST

धर्मशाला: वन, युवा खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है और गत तीन वर्षों में हिमाचल में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं.

धर्मशाला के धौलाधार होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 27 दिसंबर 2017 को शपथ ग्रहण समारोह उपरांत पहले ही दिन मंत्रिमंडल की बैठक में वृद्वावस्था पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर सत्तर वर्ष किया गया और इसकी पात्रता के लिए कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से 5 लाख 69 हजार लोग लाभांवित हो रहे हैं. इन पर 424 करोड़ की राशि व्यय की गई. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान एक लाख 63 हजार 607 नए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले स्वीकृत किए गए हैं.

'48646 शिकायतें और मांग पत्र प्राप्त'

पठानिया ने कहा कि लोगों की समस्याओं उनके घर द्वार पर निपटारा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है. यह कार्यक्रम जनशिकायतों के त्वरित समाधान करने में कारगर सिद्व हुआ है. इस कार्यक्रम के माध्यम से 48646 शिकायतें और मांग पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें 92 प्रतिशत शिकायतों का प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया गया है.

उन्होंने कहा कि जनमंच की प्रासंगिकता व लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर सदुपयोग करते हुए जनशिकायत निवारण तंत्र को और भी प्रभावशाली बनाया है. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के माध्यम से अब प्रदेश के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1100 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकता है.

120078 जन शिकायतें का समाधान किया जा चुका है

सेवा संकल्प हेल्पलाइन कम समय में ही काफी लोकप्रिय हुई है. अब तक इस हेल्पलाइन पर 151083 जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 120078 का समाधान किया जा चुका है. वन मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हिम केयर योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी योजनाएं भी लोगों के कल्याण के लिए आरंभ की जा रही हैं तथा हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य है जिसे स्मोक फ्री घोषित किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना भी क्रिर्यान्वित की जा रही है इसके साथ ही पर्यटन को विकसित करने के लिए नई मंजिलें नई राहें योजना भी कारगर साबित हो रही है.

धर्मशाला: वन, युवा खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है और गत तीन वर्षों में हिमाचल में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं.

धर्मशाला के धौलाधार होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 27 दिसंबर 2017 को शपथ ग्रहण समारोह उपरांत पहले ही दिन मंत्रिमंडल की बैठक में वृद्वावस्था पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर सत्तर वर्ष किया गया और इसकी पात्रता के लिए कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से 5 लाख 69 हजार लोग लाभांवित हो रहे हैं. इन पर 424 करोड़ की राशि व्यय की गई. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान एक लाख 63 हजार 607 नए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले स्वीकृत किए गए हैं.

'48646 शिकायतें और मांग पत्र प्राप्त'

पठानिया ने कहा कि लोगों की समस्याओं उनके घर द्वार पर निपटारा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है. यह कार्यक्रम जनशिकायतों के त्वरित समाधान करने में कारगर सिद्व हुआ है. इस कार्यक्रम के माध्यम से 48646 शिकायतें और मांग पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें 92 प्रतिशत शिकायतों का प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया गया है.

उन्होंने कहा कि जनमंच की प्रासंगिकता व लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी का बेहतर सदुपयोग करते हुए जनशिकायत निवारण तंत्र को और भी प्रभावशाली बनाया है. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के माध्यम से अब प्रदेश के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1100 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकता है.

120078 जन शिकायतें का समाधान किया जा चुका है

सेवा संकल्प हेल्पलाइन कम समय में ही काफी लोकप्रिय हुई है. अब तक इस हेल्पलाइन पर 151083 जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 120078 का समाधान किया जा चुका है. वन मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हिम केयर योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी योजनाएं भी लोगों के कल्याण के लिए आरंभ की जा रही हैं तथा हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य है जिसे स्मोक फ्री घोषित किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना भी क्रिर्यान्वित की जा रही है इसके साथ ही पर्यटन को विकसित करने के लिए नई मंजिलें नई राहें योजना भी कारगर साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.