धर्मशालाः प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों का बिगुल बज चुका है. हिमाचल की पच्छाद और धर्मशाला सीट पर 21 अक्तूबर को वोटिंग होनी है.. बीते लोकसभा चुनाव में इन्ही दो सीटों के विधायकों को लोकसभा में भेजकर बीजेपी पहले ही अपना दम दिखा चुकी है और अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस इन सीटों पर जीत कर अपनी बची खुची साख बचाने की कोशिश करेगी हालांकि अभी दोनों ही सीटों पर दोनों पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.
बीजेपी में भाजपा मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा, संघ से जुड़े नेता सचिन शर्मा, एबीवीपी से उभरे नेता उमेश दत्त, युवा मोर्चा प्रदेश सचिव विशाल नेहरिया और केसीसी बैंक के चैयरमेन डॉ. राजीव भारद्वाज टिकट की रेस में हैं.
वहीं कांग्रेस खेमे की बात की जाए तो टिकट की रेस में आगे पूर्व मंत्री और धर्मशाला से विधायक रह चुके सुधीर शर्मा का नाम चल रहा है. धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेन्द्र जग्गी भी कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी ठोक रहे हैं.. वहीं युवा नेता विजय इंद्र करण का नाम भी चर्चा में है.
इस बार बाहरी उमीदवारों के नामों का शोर ज्यादा है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार दोनों पार्टियां स्थानीय उमीदवारों को दरकिनार कर बाहरी नेताओं पर विश्वास जताती हैं.