ETV Bharat / state

धर्मशाला उपचुनावः क्या बाहरी उम्मीदवारों पर दोनों दल जताएंगे भरोसा? देखिए किस पार्टी में किसका पलड़ा भारी

धर्मशाला सीट पर 21 अक्तूबर को होगी वोटिंग. 23 को होगा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला. दोनों पार्टियों में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी.

धर्मशाला उपचुनाव
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 4:57 PM IST

धर्मशालाः प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों का बिगुल बज चुका है. हिमाचल की पच्छाद और धर्मशाला सीट पर 21 अक्तूबर को वोटिंग होनी है.. बीते लोकसभा चुनाव में इन्ही दो सीटों के विधायकों को लोकसभा में भेजकर बीजेपी पहले ही अपना दम दिखा चुकी है और अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस इन सीटों पर जीत कर अपनी बची खुची साख बचाने की कोशिश करेगी हालांकि अभी दोनों ही सीटों पर दोनों पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

बीजेपी में भाजपा मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा, संघ से जुड़े नेता सचिन शर्मा, एबीवीपी से उभरे नेता उमेश दत्त, युवा मोर्चा प्रदेश सचिव विशाल नेहरिया और केसीसी बैंक के चैयरमेन डॉ. राजीव भारद्वाज टिकट की रेस में हैं.

वहीं कांग्रेस खेमे की बात की जाए तो टिकट की रेस में आगे पूर्व मंत्री और धर्मशाला से विधायक रह चुके सुधीर शर्मा का नाम चल रहा है. धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेन्द्र जग्गी भी कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी ठोक रहे हैं.. वहीं युवा नेता विजय इंद्र करण का नाम भी चर्चा में है.

इस बार बाहरी उमीदवारों के नामों का शोर ज्यादा है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार दोनों पार्टियां स्थानीय उमीदवारों को दरकिनार कर बाहरी नेताओं पर विश्वास जताती हैं.

धर्मशालाः प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों का बिगुल बज चुका है. हिमाचल की पच्छाद और धर्मशाला सीट पर 21 अक्तूबर को वोटिंग होनी है.. बीते लोकसभा चुनाव में इन्ही दो सीटों के विधायकों को लोकसभा में भेजकर बीजेपी पहले ही अपना दम दिखा चुकी है और अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस इन सीटों पर जीत कर अपनी बची खुची साख बचाने की कोशिश करेगी हालांकि अभी दोनों ही सीटों पर दोनों पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

बीजेपी में भाजपा मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा, संघ से जुड़े नेता सचिन शर्मा, एबीवीपी से उभरे नेता उमेश दत्त, युवा मोर्चा प्रदेश सचिव विशाल नेहरिया और केसीसी बैंक के चैयरमेन डॉ. राजीव भारद्वाज टिकट की रेस में हैं.

वहीं कांग्रेस खेमे की बात की जाए तो टिकट की रेस में आगे पूर्व मंत्री और धर्मशाला से विधायक रह चुके सुधीर शर्मा का नाम चल रहा है. धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेन्द्र जग्गी भी कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी ठोक रहे हैं.. वहीं युवा नेता विजय इंद्र करण का नाम भी चर्चा में है.

इस बार बाहरी उमीदवारों के नामों का शोर ज्यादा है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार दोनों पार्टियां स्थानीय उमीदवारों को दरकिनार कर बाहरी नेताओं पर विश्वास जताती हैं.

Intro:


धर्मशाला- उपचुनावों को लेकर अचार सहिंता लग चुकी है, प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है जिसमे धर्मशाला ओर पच्छाद विधानसभा है। वही धर्मशाला की बात की जाए तो इस विधानसभा अभी तक दोनों ही पार्टियो ने अपने उम्मीदवार तय नही किये है । दोनो ही पार्टियों ने दावा किया है कि अचार सहिंता लगने के बाद प्रत्याशियों के एलान कर दिया जाएगा। 


भाजपा के उमीदवार- 


लम्बे समय के बाद धर्मशाला विधानसभा में भाजपा की तरफ से नया उम्मीदवार होगा बता दे कि लंबे समय से किशन कपुर धर्मशाला से भाजपा की उमीदबारी कर चुके है 5 बार धर्मशाला से किशन कपूर विधयाक रहे और वर्तमान में लोकसभा सांसद तय हुए जिसके बाद इस धर्मशाला में विधयाक की सीट खाली चल रही है वही किशन कपूर के सांसद बनने से उम्मीदवार की लिस्ट भी बड़ी है बहुत से नाम चर्चा पर है जिसमे से भाजपा मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन शर्मा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश दत्त , युवा मोर्चा प्रदेश सचिव विशाल नेहरिया, केसीसी बैंक के चैयरमेन डॉ राजीव भारद्वाज यह प्रमुख नाम भाजपा की तरफ से चल रहे है जिसमे अभी पार्टी हाइकामन तय करेगा कि कौन उम्मीदवार होगा। 






Body:
भाजपा ने गदी समुदाय के प्रत्यशी पर जताया विस्वाश- 


धर्मशाला विधानसभा चुनावो में भाजपा ने गद्दी समुदाय के प्रत्याशी पर भरोसा जताया है। पिछले कई चुनावो से यहां पर गद्दी समुदाय से भाजपा के किशन कपूर प्रत्याशी रहे और कपूर ने धर्मशाला से 5 बार जीत भी हासिल की लेकिन इस बार उछले नामो में सबसे ज्यादा ब्रामण समुदाय के प्रत्याशी है। अब देखना होगा कि भाजपा ब्राम्हण समुदाय की तरफ जाती है या किसी अन्य की तरफ या फिर गद्दी समुदाय पर अपना विस्वाश जताती है।


कांग्रेस के उम्मीदवार- 


वही कांग्रेस की बात की जाए तो सबसे पहले अगर किसी का नाम आता है तो वह पूर्व मंत्री और भाजपा से धर्मशाला से विधयाक रह चुके सुधीर शर्मा का नाम आता है। कांग्रेस में यदि सब कुछ ठीक रहता है तो सुधीर शर्मा तय है लेकिन कुछ उथलपुथल हुई तो धर्मशाला नगरनिगम के मेयर देवेन्द्र जग्गी कांग्रेस के उम्मीदवार तय होंगे वही इसके अलावा युवा नेता विजय इंद्र करण का नाम भी चर्चाओ में चल रहा है। 




Conclusion:
विधानसभा के बाहर के प्रत्याशी- 


धर्मशाला विधानसभा की बात की जाए तो धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी ने बाहरी उमीदवार पर विश्वास जीतती रही है।  सुधीर शर्मा इससे पहले बेजनाथ से चुनाव लड़ चुके है तो वही सुधीर शर्मा से पहले चन्द्रेश कुमारी थुरल विधानसभा से चुनाव लड़ा ओर इसके बाद धर्मशाला से चुनाव लड़ी । वही भाजपा ने स्थानीय उम्मीदवार को तबज्जो दी लेकिन इस बार भाजपा में बाहरी उमीदवारों के नाम ज्यादा अब देखना होगा कि दोनों पार्टियां स्थानीय उमीदवार पर विस्वास जताती है या फिर बाहरी पर विस्वास करतीहै। 

 

 

जातीय समीकरण- 


धर्मशाला विधानसभा में अगर वोट प्रतिशत की बात की जाए तो भले ही गदी समुदाय की बात की जाती हो लेकिन आंकड़े इसके विपरीत है विधानसभा में ओबीसी वोट बैंक अधिक है 36 हजार के लगभग यहां पर ओबीसी वोट है इसके बाद गद्दी समुदाय का 11 हजार के आस पास वोट बैंक है इसके अलावा 6 हजार राजपूत तो 7से 8 हजार के बीच ब्राम्हण वोट बैंक है इसके अलावा अन्य जातियों का वोट है। 

Last Updated : Sep 22, 2019, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.