धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए जहां सरकारी तंत्र पूरे जोर-शोर से लगा है, वहीं इन्वेस्टर्स मीट के ठीक 1 दिन पहले गग्गल एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर लगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग्स को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया.
गग्गल एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर लगाए गए होर्डिंग्स के साथ-साथ छेड़छाड़ की गई है. यह मामला एयरपोर्ट के बाहर घटित हुआ है. ऐसे में वह इस बारे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.
एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी संतोख सिंह ने बताया कि शाम के बाद एयरपोर्ट पर पुलिस जवान तैनात नहीं होते हैं. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि हिमाचल के धर्मशाला में 7 नवंबर से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रधानमंत्री गुरुवार को धर्मशाला पहुंचेंगे. इसके साथ ही इस मीट में करीब 1710 बिजनेस डेलीगेटस आएंगे. 200 के लगभग इंटरनेशनल डेलीगेटस का आना निश्चित है, जिसमें नीदरलैंड के 23, यूएई के छह, इंडिविजुअली 60, रशिया के 11, वियतनाम के 28, यूएसआईटीसी 6 और जर्मनी के 40 डेलीगेटस शामिल हैं.वहीं, एक दर्जन देशों के राजदूत भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हिस्स लेंगे, जिनमें ओमान, वियतनाम, कंबोडिया समेत अन्य देशों के राजदूत शामिल हैं. दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में आठ सेशन आयोजित होंगे.