ETV Bharat / state

गग्गल एयरपोर्ट के बाहर PM मोदी और CM जयराम के फाड़े गए होर्डिंग्स, मामला दर्ज - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग्स फाड़े

जिला कांगडा के धर्मशाला में होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट से ठीक 1 दिन पहले गगल एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर लगे सीएम जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग्स फाड़े गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की जांच.

poster tearing of pm modi at kangra airport
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 1:48 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए जहां सरकारी तंत्र पूरे जोर-शोर से लगा है, वहीं इन्वेस्टर्स मीट के ठीक 1 दिन पहले गग्गल एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर लगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग्स को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया.

गग्गल एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर लगाए गए होर्डिंग्स के साथ-साथ छेड़छाड़ की गई है. यह मामला एयरपोर्ट के बाहर घटित हुआ है. ऐसे में वह इस बारे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

poster tearing of pm modi at kangra airport
गल एयरपोर्ट के बाहर PM मोदी और CM जयराम के फटे बैनर

एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी संतोख सिंह ने बताया कि शाम के बाद एयरपोर्ट पर पुलिस जवान तैनात नहीं होते हैं. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

poster tearing of pm modi at kangra airport
गग्गल एयरपोर्ट के बाहर PM मोदी और CM जयराम के फटे बैनर

बता दें कि हिमाचल के धर्मशाला में 7 नवंबर से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रधानमंत्री गुरुवार को धर्मशाला पहुंचेंगे. इसके साथ ही इस मीट में करीब 1710 बिजनेस डेलीगेटस आएंगे. 200 के लगभग इंटरनेशनल डेलीगेटस का आना निश्चित है, जिसमें नीदरलैंड के 23, यूएई के छह, इंडिविजुअली 60, रशिया के 11, वियतनाम के 28, यूएसआईटीसी 6 और जर्मनी के 40 डेलीगेटस शामिल हैं.वहीं, एक दर्जन देशों के राजदूत भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हिस्स लेंगे, जिनमें ओमान, वियतनाम, कंबोडिया समेत अन्य देशों के राजदूत शामिल हैं. दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में आठ सेशन आयोजित होंगे.

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7 और 8 नवम्बर को होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए जहां सरकारी तंत्र पूरे जोर-शोर से लगा है, वहीं इन्वेस्टर्स मीट के ठीक 1 दिन पहले गग्गल एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर लगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग्स को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया.

गग्गल एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर लगाए गए होर्डिंग्स के साथ-साथ छेड़छाड़ की गई है. यह मामला एयरपोर्ट के बाहर घटित हुआ है. ऐसे में वह इस बारे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

poster tearing of pm modi at kangra airport
गल एयरपोर्ट के बाहर PM मोदी और CM जयराम के फटे बैनर

एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी संतोख सिंह ने बताया कि शाम के बाद एयरपोर्ट पर पुलिस जवान तैनात नहीं होते हैं. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

poster tearing of pm modi at kangra airport
गग्गल एयरपोर्ट के बाहर PM मोदी और CM जयराम के फटे बैनर

बता दें कि हिमाचल के धर्मशाला में 7 नवंबर से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रधानमंत्री गुरुवार को धर्मशाला पहुंचेंगे. इसके साथ ही इस मीट में करीब 1710 बिजनेस डेलीगेटस आएंगे. 200 के लगभग इंटरनेशनल डेलीगेटस का आना निश्चित है, जिसमें नीदरलैंड के 23, यूएई के छह, इंडिविजुअली 60, रशिया के 11, वियतनाम के 28, यूएसआईटीसी 6 और जर्मनी के 40 डेलीगेटस शामिल हैं.वहीं, एक दर्जन देशों के राजदूत भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हिस्स लेंगे, जिनमें ओमान, वियतनाम, कंबोडिया समेत अन्य देशों के राजदूत शामिल हैं. दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में आठ सेशन आयोजित होंगे.

Intro:धर्मशाला- प्रदेश में होने जा रही 7 और 8नवम्बर को इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियां जहा जोरो शोरो से अंतिम दौर में चल रही है। वही गगल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाए गए बेनर फाड़ दिए गए। बता दे कि प्रमुख गेट के बाहर लागए गए इन बैनरों को फाड़ दिया।


Body:
वही इस बारे गग्गल एयरपोर्ट निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि यह स्वागती होर्डिंग्स एयरपोर्ट के भीतर नहीं बाहर लगाए हुए थे। इस कारण वह इस बारे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।Conclusion:एयरपोर्ट के पुलिस सुरक्षा अधिकारी संतोख सिंह ने बताया कि शाम के बाद एयरपोर्ट पर पुलिस जवान नहीं होते हैं। इस बारे पुलिस थाना गग्गल के प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है ओर अज्ञात व्यकित को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.