धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के राजनीतिक मंथन की चर्चा मंगलवार को कांगड़ा में की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के साथ कांग्रेस के तमाम नेता कांगड़ा में स्थित पूर्व मंत्री जीएस बाली के घर पहुंचे हुए थे.
राजनीतिक चर्चाओं पर रणनीति तैयार की गई
जहां पर सरकार को घेरने से लेकर सभी राजनीतिक चर्चाओं पर रणनीति तैयार की गई. वहीं, कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में और मजबूती के साथ दोबारा सता में लाने के लिए रणनीति तैयार की गई. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के तमाम नेता टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे हुए थे.
कोरोना वॉरियर्स की भी सराहना की
जहां पर उन्होंने चिकित्सक उपकरण बांटे. इसके अलावा उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की भी सराहना की है. वहीं, इसके बाद तमाम नेता पूर्व मंत्री जीएस बाली के घर पहुंचे और रणनीति बनाई. इस बैठक में पूर्व मंत्री जीएस बाली, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा, कांगड़ा के विधयाक पवन काजल, कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया, दवेंद्र जगी अन्य नेता मौजूद रहे.