कांगड़ा: जिला में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने नूरपुर के मिलबा गांव से एक महिला को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर सिंह धीमान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर मिलबा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक पैदल चली आ रही महिला की तलाशी लेने पर उससे 5.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.