कांगड़ा/धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पुलिस स्टेशन डामटाल के तहत छन्नी बेली में एक घर से नशे की बड़ी खेप बरामद हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर धरमिंदर उर्फ गोविंदा पुत्र सुरजन सिंह के घर पर छापा मारा. इस दौरान नशा तस्कर गोविंदा और उसकी पत्नी मोनिका अंधेरे का फायदा उठाकर घर से फरार होने में सफल हो गए. गोविंदा की मां राजकुमारी पत्नी सुरजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
259 ग्राम हेरोइन, 1091 नशीले कैप्सूल, 14 लाख कैश
घर पर छापे के दौरान जिला पुलिस को 259 ग्राम हेरोइन, 1091 नशीले कैप्सूल, पांच ग्राम सोने के गहने और 14 लाख 50 हजार रुपए की कैश बरामद किया है. इससे पहले दो आरोपियों से डामटाल पुलिस ने नाके के दौरान सागर शर्मा निवासी ढांगू पीर पठानकोट और सन्नी उर्फ लीठा सपुत्र सुरजा निवासी छन्नी बेली की सेंट्रो कार से 7.13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. इन दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे हेरोइन गोविंदा वासी छन्नी बेली से लेकर आए हैं.
नाके पर हेरोइन के साथ पकड़े दो लोगों ने दी थी जानकारी
इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गोविंदा के घर दबिश दी. छापे के दौरान सामने आया कि हेरोइन, कैश और नशीले कैप्सूल तहखाने में छिपाकर रखे गए थे. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोविंदा, उसकी पत्नी मोनिका, उसकी मां राज कुमारी और अन्य दो आरोपियों पर भी मादक पदार्थ अधिनियम 21/61/85 के तहत थाने में मामला दर्ज किया है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें तैयार
इस कार्रवाई में पुलिस की ओर से पकड़ी गई नशे की खेप की बाजारी कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है. एसएसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि आरोपी गोविंदा व उसकी पत्नी मोनिका को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बना कर तलाश शुरू कर दी है.
पढें: कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले
पढें: राणा का सरकार पर तंज, धर्मशाला में जल्द विधानसभा सत्र आयोजित करने की मांग