ज्वालामुखी: कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले से लगती सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. वीरवार को नादौन पुल, भड़ोली की सीमा पर चौकसी देखी गई. जहां पुलिस प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग निरतंर काम कर रहे हैं. हर आने जाने वाले से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कर्फ्यू पासधारक को भी जांच के दायरे से गुजरना पड़ेगा. एस.आई. विपिन कुमार ने बताया कि सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.
कांगड़ा में कोरोना पॉजिटव मामला आने से हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस समय पूरी तरह से अलर्ट है. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से ज्वालामुखी प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता. दो दिन पहले गाहलियां का एक व्यक्ति होशियारपुर से अपने घर चोरी छिपे पहुंचा है. मामले की पुष्टि डी एस पी तिलक राज ने की है. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बिना परमिट व परमिशन के चोरी छिपे होशियारपुर से अपने घर पहुंचा. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पर पूरी दुनिया की निगाहें, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की एक दिन में बनती हैं 2 लाख से 1 करोड़ टेबलेट्स