कांगड़ा: पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर भाली में हिमाचल पुलिस की मिनी बस और पिकअप में टक्कर हो गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस बस (एचपी 68-1479) पठानकोट से कांगड़ा और पिकअप (एचपी62बी-0386) कांगड़ा से पठानकोट की तरफ जा रही थी.
भाली में मोड़ पर ओवरलोडिड पिकअप ने पुलिस बस को टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस बस के चालक को चोट आई हैं. बस चालक को उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल में ले जाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है. बीच मार्ग पर टक्कर होने पर दोनों तरफ से वाहनों के पहिए थम गए और लंबा जाम लगा रहा, जिससे आधा घंटा जाम लगा रहा. इसकी सूचना पुलिस चौकी कोटला में दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची गई और जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारु किया गया. कोटला चौकी प्रभारी मान सिंह ने कहा कि पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है, और वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.