धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की पुलिस ने एटीएम स्वैपर गैंग का एक मेंबर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने भवारना थाना के तहत 2 बाइकों पर सवार एटीएम स्वैपर गैंग के 4 लोगों में से एक 1 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की तलाश जारी है. बता दें कि हाल ही में एटीएम कार्ड स्वैप कर ठगी का मामला पुलिस थाना शाहपुर में सामने आया था, इस मामले में एटीएम गई एक महिला के कार्ड को एक्सचेंज कर कुछ शातिरों ने करीब 50,000 रुपये उड़ा लिए थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
एटीएम स्वैपर गैंग के 3 लोग मौके से फरार: दरअसल, मामले की शिकायत मिलने के बाद शाहपुर थाना की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के मिले सुराग के बाद पुलिस टीम ने एटीएम स्वैपर गैंग के एक आरोपी को भवारना थाना के तहत गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 लोग मौके से फरार हो गए. आरंभिक जानकारी के अनुसार गैंग में शामिल लोग यूपी से संबंध रखने वाले हैं. वहीं, पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों को पकड़ा जा सके.
मामले की पुष्टि करते हुए कांगड़ा एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने सड़क किनारे नाका लगाया हुआ था, लेकिन जब यह दोनों बाईक सवार पुलिस नाके के पास पहुंचे तो वहां से भागने की कोशिश करने लगे. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस जवानों को इन की इस हरकत पर शक हुआ और पुलिस की टीम ने बाईक सवार का पीछा किया, लेकिन तब तक गैंग के तीन लोग मौके से फरार हो गए थे जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू में कर लिया. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि मौके से फरार हुए अन्य अपराधियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Dharamshala Cyber Crime: साइबर क्रिमिनल ने टेलीग्राम के जरिए रचा ठगी का नया खेल, 26 लागों से की 70 लाख की ठगी