धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेश के कई मंत्र भी दिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने हिमाचल से अपने लगाव का वर्णन किया और प्रदेश सरकार को निवेश के कई सूत्र दिए.
कार्यक्रम को दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे उद्योग भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म से कंपीट करने के लिए सामर्थ्यवान बनेंगे, दुसरे उद्योगों से मुकाबला करने की उनकी क्षमता बढ़ जाएगी. इसका लाभ राज्य को होगा, राज्य के लोगों को होगा, देशवासियों को होगा और हिंदुस्तान तेज गति से आगे बढ़ेगा.
पीएम ने कहा, ''साथियों उद्योग जगत भी तो पारदर्शी और साफ सुथरी व्यवस्था को पसंद करता है. वेबजह के नियम कायदे, सरकार का बहुत ज्यादा दखल कहीं न कहीं उद्योगों के बढ़ने की रफ्तार को रोकता है. मुझे खुशी है कि इसी सोच के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार भी कई नए इनिशिएटिव ले रही है, सरकार सही दिशा में काम कर रही है.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अब राज्य सरकारें समझने लगी हैं कि रियायतों की स्पर्धा न राज्य का भला करती हैं और न ही उद्योगों को आकर्षित कर पाती हैं. कि कानूनों में बदलाव हो रहा है, गैर जरूरी नियमों को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों में ये कम्पटीशन जितना बढ़ेगा उतना हमारे उद्योग भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सामर्थ्यवान बनेंगे. प्रत्येक राज्य में व्यापार और निवेश को आकर्षित करने की होड़ लगी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि निवेशक राज्यों को देखकर निवेश करते हैं कि किस राज्य में कितनी छूट मिल रही है. उन्होंने कहा कि आज भारत में विकास की गाड़ी नई सोच, नई अप्रोच के साथ 4 व्हील्स पर चल रही है. एक व्हील सोसायटी का, जो एस्पायरिंग है. एक व्हील सरकार का, जो नए भारत के लिए एनकरेजिंग है. एक व्हील इंडस्ट्री का, जो डेयरिंग है और एक व्हीलज्ञान का, जो शेयरिंग है.
आपको बता दें कि इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेने के लिए देश और विदेश से कई निवेशक पहुंचे हुए हैं. कई देशों को राजदूत भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर जैसे केंद्रीय मंत्री भी इस सम्मेलन में भाग लें रहे हैं. शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि के एक-एक इंच को जानता हूं: पीएम मोदी ने जमकर की हिमाचल की तारीफ