कांगड़ा: पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे 154 पर लदवाड़ा के नजदीक एक पिकअप और कार की टक्कर हो गई. टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार पिकअप चालक दूध की सप्लाई लेकर शाहपुर की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रही ऑल्टो कार के साथ उसकी टक्कर हो गई. जिसके बाद पिकअप सड़क किनारे स्थित पेड़ से टक्करा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घटनास्थल पर मौजूदा लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया. एसपी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: 30 साल से शहीद की पत्नी को नहीं मिला न्याय, 1991 में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे दीपराज