धर्मशाला: 7 अप्रैल को धर्मशाला में नगर निगम चुनाव होने हैं. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 1 और 2 के लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना.
पर्यटन स्थल के मुताबिक नहीं हैं सुविधाएं
वार्ड नंबर 1 और 2 के लोगों का कहना है कि यह जगह एक टूरिस्ट प्लेस के तौर पर फेमस है. यहां हर रोज पर्यटक आते हैं लेकिन इन पर्यटकों के लिए शौचालयों की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा इलाके में पार्किंग भी कोई सुविधा नहीं है.
पर्यटकों को भी यहां गाड़ियां सड़कों पर ही खड़ी करनी पड़ती हैं. इसके अलावा पर्यटन स्थल होने की वजह से यहां गंदगी ज्यादा होती है. ऐसे में यहां पर लगे डस्टबिन छोटे पड़ रहे हैं. साथ ही सड़क सुविधा को लेकर भी इलाके के लोग परेशान हैं. बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर भी लोेगों ने अपनी परेशानी जाहिर की.
ये भी पढ़ें: अपनी ही सरकार पर निकला MLA अनिल का गुबार, सीएम साहब! काम किया होता तो गलियों की खाक न छानते आपके मंत्री