ज्वालामुखी: शिमला में बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और ज्वालामुखी से विधायक रमेश धवाला ने भाजपा के प्रांत संगठन मंत्री पवन राणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ज्वालामुखी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धवाला के खिलाफ रोष प्रकट किया है.
ध्वाला की ओर से पवन राणा के खिलाफ बयानवाजी करने पर ज्वालामुखी विधानसभा की लगड़ू पंचायत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक रमेश धवाला का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं के अनुसार चंगर क्षेत्र की हालात खस्ता हैं. चाहे वो सड़कें हो, स्वास्थ्य संस्थान हों, शिक्षा का क्षेत्र ही क्यों ना हो. विधायक ने विकास के कार्यों में कोई रुचि नही दिखाई. जब हताश जनता पवन राणा के पास इन कार्यो को करवाने के चलते मिलने जाती है तो वो रमेश ध्वाला को रास नही आता.
लोगों का कहना है कि पवन राणा पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, कांगड़ा के विधायकों ने भी यह साफ कर दिया है कि रमेश धवाला उनके प्रतिनिधि नहीं हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि रमेश धवाला ने कांगड़ा के विधायकों के साथ हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष यह बात रखी थी कि संगठन मंत्री बिना विधायकों की सलाह लिए हर विधानसभा क्षेत्र में अपने लोगों को संगठन में शामिल कर रहे हैं. जिससे वहां के पुराने कार्यकर्ताओं और विधायकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग जिनके पास भाजपा की प्राइमरी मेंबरशिप तक नहीं है. उन लोगों को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है. ऐसे कामों से उन कार्यकर्ताओं के हाथ निराशा लगती है जो वर्षों से बिना किसी लालच के संगठन की सेवा में लगे हुए हैं इसलिए संगठन मंत्री को स्थानीय विधायकों और नेताओं से संपर्क करने के बाद ही लोगों को ब्लॉक या जिला कार्यकारिणी में शामिल करना चाहिए.