ETV Bharat / state

क्वारंटाइन के नियमों का नहीं हो रहा पालन, कांगड़ा में भाई-बहन की लापरवाही से मां हुई संक्रमित

कांगड़ा जिले में प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ लोग होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन नहीं कर रहे. इस कारण परिवारजनों को भी जोखिम में डाल रहे हैं. थुरल में चंडीगढ़ से लौटे भाई और बहन ने होम क्वारंटाइन का सही से पालन नहीं किया. इस कारण उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव हो गई.

People not following home quarantine in Kangra
थुरल
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:59 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बाहरी राज्यों से अपने घर आ रहे लोगों की लापरवाही की वजह से उनके परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने के बाद लोग होम क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं कर रहे, जिस वजह से उनके परिवार के लोग और पड़ोसियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं.

शनिवार को जिले में सामने आए कोरोना के चार मामलों में एक मामला कुछ ऐसा ही है. चंडीगढ़ से लौटे भाई और बहन की वजह से थुरल में घर पर रह रही उनकी मां भी संक्रमित हो गई. 28 साल की बहन और 24 साल का भाई चंडीगढ़ से 9 जुलाई को थुरल स्थित अपने घर लौटे थे.

दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन भाई और बहन ने होम क्वारंटाइन नियमों का पालन सही से नहीं किया. इसके चलते उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित हो गई. भाई और बहन कोविड केयर सेंटर डाढ़ और मां को धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

मां कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रही है. इसके अलावा जयसिंहपुर के हरोट गांव से 52 साल का पैरामिलिट्री का जवान में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. जवान छत्तीसगढ़ से 13 जुलाई को लौटा था. यह होम क्वारंटाइन था.

इसके अलावा फरसेटगंज से 68 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीत ली. यह धर्मशाला अस्पताल में दाखिल था. वहीं, 32 साल का व्यक्ति इंदौरा तहसील के रहने वाला ठीक हुआ है. वहीं, अब कांगड़ा में एक्टिव केस की संखा 37 रह गई है.

ये भी पढ़ें : 2 साल से बिजली के खंभे पर लटक रहा है पेड़, कुंभकर्णीय नींद में प्रशासन व बिजली विभाग

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बाहरी राज्यों से अपने घर आ रहे लोगों की लापरवाही की वजह से उनके परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने के बाद लोग होम क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं कर रहे, जिस वजह से उनके परिवार के लोग और पड़ोसियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं.

शनिवार को जिले में सामने आए कोरोना के चार मामलों में एक मामला कुछ ऐसा ही है. चंडीगढ़ से लौटे भाई और बहन की वजह से थुरल में घर पर रह रही उनकी मां भी संक्रमित हो गई. 28 साल की बहन और 24 साल का भाई चंडीगढ़ से 9 जुलाई को थुरल स्थित अपने घर लौटे थे.

दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन भाई और बहन ने होम क्वारंटाइन नियमों का पालन सही से नहीं किया. इसके चलते उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित हो गई. भाई और बहन कोविड केयर सेंटर डाढ़ और मां को धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

मां कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रही है. इसके अलावा जयसिंहपुर के हरोट गांव से 52 साल का पैरामिलिट्री का जवान में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. जवान छत्तीसगढ़ से 13 जुलाई को लौटा था. यह होम क्वारंटाइन था.

इसके अलावा फरसेटगंज से 68 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीत ली. यह धर्मशाला अस्पताल में दाखिल था. वहीं, 32 साल का व्यक्ति इंदौरा तहसील के रहने वाला ठीक हुआ है. वहीं, अब कांगड़ा में एक्टिव केस की संखा 37 रह गई है.

ये भी पढ़ें : 2 साल से बिजली के खंभे पर लटक रहा है पेड़, कुंभकर्णीय नींद में प्रशासन व बिजली विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.