धर्मशाला: कांगड़ा जिले में बाहरी राज्यों से अपने घर आ रहे लोगों की लापरवाही की वजह से उनके परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से आने के बाद लोग होम क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं कर रहे, जिस वजह से उनके परिवार के लोग और पड़ोसियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं.
शनिवार को जिले में सामने आए कोरोना के चार मामलों में एक मामला कुछ ऐसा ही है. चंडीगढ़ से लौटे भाई और बहन की वजह से थुरल में घर पर रह रही उनकी मां भी संक्रमित हो गई. 28 साल की बहन और 24 साल का भाई चंडीगढ़ से 9 जुलाई को थुरल स्थित अपने घर लौटे थे.
दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन भाई और बहन ने होम क्वारंटाइन नियमों का पालन सही से नहीं किया. इसके चलते उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित हो गई. भाई और बहन कोविड केयर सेंटर डाढ़ और मां को धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया गया है.
मां कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रही है. इसके अलावा जयसिंहपुर के हरोट गांव से 52 साल का पैरामिलिट्री का जवान में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. जवान छत्तीसगढ़ से 13 जुलाई को लौटा था. यह होम क्वारंटाइन था.
इसके अलावा फरसेटगंज से 68 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीत ली. यह धर्मशाला अस्पताल में दाखिल था. वहीं, 32 साल का व्यक्ति इंदौरा तहसील के रहने वाला ठीक हुआ है. वहीं, अब कांगड़ा में एक्टिव केस की संखा 37 रह गई है.
ये भी पढ़ें : 2 साल से बिजली के खंभे पर लटक रहा है पेड़, कुंभकर्णीय नींद में प्रशासन व बिजली विभाग