ETV Bharat / state

पवन काजल ने गिनवाईं कांग्रेस की योजनाएं, कहा- 23 मई को फटेगा बीजेपी का पटाका

पवन काजल ने कहा कि मनरेगा, मिड-डे-मील, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर जैसे पद व योजनाएं कांग्रेस पार्टी की ही उपज है. कांग्रेस पार्टी ने मेडिकल कॉलेज, पुल निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे विकास के कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया.

पवन काजल, कांग्रेस प्रत्याशी
author img

By

Published : May 11, 2019, 1:02 PM IST

कांगड़ाः इन्दोरा विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो भी जनहितैषी योजनाएं चलाई गई हैं वो सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है.

पवन काजल ने कहा कि मनरेगा, मिड-डे-मील, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर जैसे पद व योजनाएं कांग्रेस पार्टी की ही उपज हैं. कांग्रेस पार्टी ने मेडिकल कॉलेज, पुल निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे विकास के कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया.

वहीं, बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टी जुमलेबाज पार्टी बनकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी को सिर्फ एक ही बात बताई जाती है कि झूठ को सच कैसे करना है, लेकिन इन्हें ये नहीं मालूम कि झूठ थोड़े दिन फलता-फूलता है. उसके बाद इसका पटाका हो जाता है और इनका पटाका 23 तारीख को हो जाएगा.

पवन काजल, कांग्रेस प्रत्याशी

पवन काजल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी माननीय मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि पवन काजल अपने व कांग्रेस पार्टी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता झूठ को सच बताने में माहिर हैं और जुमलेबाजी से काम लेते हैं, जबकि कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस समय से देश सेवा करती रही है जब देश में सुई तक नहीं बनती थी और आज भाजपा कांग्रेस पर सवाल करती है.

बता दें कि पवन काजल ने शुक्रवार को लोधवां, धक्का कॉलोनी, ढांगूपीर, डमटाल, मोहटली, सूरजपुर, तोकी, भपू, चूहडपुर व काठगढ़ में नुक्कड़ सभाएं कीं और इंदौरा में रोड शो किया.

कांगड़ाः इन्दोरा विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो भी जनहितैषी योजनाएं चलाई गई हैं वो सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है.

पवन काजल ने कहा कि मनरेगा, मिड-डे-मील, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर जैसे पद व योजनाएं कांग्रेस पार्टी की ही उपज हैं. कांग्रेस पार्टी ने मेडिकल कॉलेज, पुल निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे विकास के कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया.

वहीं, बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टी जुमलेबाज पार्टी बनकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी को सिर्फ एक ही बात बताई जाती है कि झूठ को सच कैसे करना है, लेकिन इन्हें ये नहीं मालूम कि झूठ थोड़े दिन फलता-फूलता है. उसके बाद इसका पटाका हो जाता है और इनका पटाका 23 तारीख को हो जाएगा.

पवन काजल, कांग्रेस प्रत्याशी

पवन काजल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी माननीय मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि पवन काजल अपने व कांग्रेस पार्टी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता झूठ को सच बताने में माहिर हैं और जुमलेबाजी से काम लेते हैं, जबकि कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस समय से देश सेवा करती रही है जब देश में सुई तक नहीं बनती थी और आज भाजपा कांग्रेस पर सवाल करती है.

बता दें कि पवन काजल ने शुक्रवार को लोधवां, धक्का कॉलोनी, ढांगूपीर, डमटाल, मोहटली, सूरजपुर, तोकी, भपू, चूहडपुर व काठगढ़ में नुक्कड़ सभाएं कीं और इंदौरा में रोड शो किया.


---------- Forwarded message ---------
From: RAJNEESH KUMAR <rajneeshkumar@etvbharat.com>
Date: Fri, May 10, 2019, 11:10 PM
Subject: Fwd: स्वर्ण राणा नूरपुर
To: RAJNEESH KUMAR <rajneeshkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Swarn Rana <swarnhimachalkesari@gmail.com>
Date: Fri, May 10, 2019, 10:25 PM
Subject: स्वर्ण राणा नूरपुर
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


देश में जनहितैषी योजनायें चलाई गई है वो सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है|यह कहना है काँगड़ा चंबा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल का|इन्दोरा विधानसभा के अपने दौरे के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि   मनरेगा , मिड डे मील योजना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर आशा वर्कर जैसे पदों की सरंचना कांग्रेस पार्टी की ही उपज है|उन्होंने कहा  कि जहाँ कांग्रेस पार्टी ने ,मेडिकल कॉलेज, पुल निर्माण,शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली जैसे विकास के कार्यों को अंजाम दिया वहीँ रोड बनाए भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाज पार्टी ही बनकर सामने आई| उन्होंने कहा कि  इस पार्टी को सिर्फ एक ही  बात बताई जाती है झूठ को सच कैसे करना पर इनको यह नही पता ये जो झूठ होता है ये थोडे दिन फलता फूलता है उसके बाद इसका पटाका  हो जाता है और इनका पटाका 23 तारीख को हो जाएगा।
   वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी माननीय मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। जबकि पवन काजल अपने व कांग्रेस पार्टी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता झूठ को सच बताने में माहिर हैं और जुमलेबाजी से काम लेते हैं, जबकि कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस समय से देश सेवा करती रही जब देश में सुई तक नहीं बनती थी और आज भाजपा कांग्रेस पर सवाल करती है। काजल ने शुक्रवार को लोधवां, धक्का कॉलोनी, ढांगूपीर, डमटाल, मोहटली, सूरजपुर, तोकी, भपू, चूहडपुर व काठगढ़ में नुक्कड़ सभाएं कीं व इंदौरा में रोड शो किया।
बाईट_पवन काजल,कांग्रेस प्रत्याशी कांगड़ा-चंबा लोकसभा

I’m protected online with Avast Free Antivirus. Get it here — it’s free forever.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.