कांगड़ाः इन्दोरा विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो भी जनहितैषी योजनाएं चलाई गई हैं वो सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है.
पवन काजल ने कहा कि मनरेगा, मिड-डे-मील, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर जैसे पद व योजनाएं कांग्रेस पार्टी की ही उपज हैं. कांग्रेस पार्टी ने मेडिकल कॉलेज, पुल निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे विकास के कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया.
वहीं, बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टी जुमलेबाज पार्टी बनकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी को सिर्फ एक ही बात बताई जाती है कि झूठ को सच कैसे करना है, लेकिन इन्हें ये नहीं मालूम कि झूठ थोड़े दिन फलता-फूलता है. उसके बाद इसका पटाका हो जाता है और इनका पटाका 23 तारीख को हो जाएगा.
पवन काजल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी माननीय मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि पवन काजल अपने व कांग्रेस पार्टी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता झूठ को सच बताने में माहिर हैं और जुमलेबाजी से काम लेते हैं, जबकि कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस समय से देश सेवा करती रही है जब देश में सुई तक नहीं बनती थी और आज भाजपा कांग्रेस पर सवाल करती है.
बता दें कि पवन काजल ने शुक्रवार को लोधवां, धक्का कॉलोनी, ढांगूपीर, डमटाल, मोहटली, सूरजपुर, तोकी, भपू, चूहडपुर व काठगढ़ में नुक्कड़ सभाएं कीं और इंदौरा में रोड शो किया.