पालमपुर: जिला कांगड़ा का उपमंडल पालमपुर नगर निगम बनने की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में विस्तारीकरण की मोहर लगा दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार को आश्वासन दिया है. वहीं, पुर्व सीएम शांता कुमार ने पालमपुर की जनता को आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द पालमपुर को नगर निगम बनाने को घोषणा हो जाएगी.
पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में पालमपुर को नगर निगम बनाए जाने का अंतिम निर्णय हो गया है. इस संबंध में सीएम जयराम ठाकुर से बात हुई है कि नगर निगम बनाने के लिए पहला कदम क्षेत्र का विस्तार करना है. प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन से एरिया बढ़ाने की रिर्पोट मंगवा ली है.
शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर नगर निगम बनेगा, इस के बारे में किसी प्रकार का संशय नहीं है. करीब एक दशक से लटके इस मसले को लेकर शुक्रवार को भी संशय की स्थिति बनी रही और कैबिनेट की बैठक में पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने की मंजूरी को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद से ही सोशल मीडिया पर सूचनाएं साझा की जा रही थी.
इसे लेकर बधाइयों का दौर भी शुरू हो गया था, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर पालमपुर के नगर निगम बनाए जाने की जगह नगर परिषद का विस्तार तक सीमित होने की सूचनाएं मिलने से लोगों में मायूसी फैलने लगी. आखिर में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने सारी स्थिति स्पष्ट की और पालमपुर को नगर निगम का दर्जा दिए जाने की जानकारी देने के साथ मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया.
गौर रहे कि पालमपुर देश की सबसे छोटी और सबसे कम जनसंख्या वाली नगर परिषद रही है. करीब छह दशक से पालमपुर नगर परिषद का विस्तार नहीं हुआ और लोग करीब एक दशक से नगर निगम बनाए जाने की मांग करते आ रहे थे. कुछ माह पूर्व उस वक्त की शहरी विकास मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से पालमपुर के नगर निगम का दर्जा दिए जाने की घोषणा तो की, लेकिन उसके बाद भी मामला अधर में लटका रहा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों को नहीं मिलेंगे सरकारी क्वार्टर, हाई कोर्ट ने इस वजह से लगाई रोक