धर्मशाला: एक युवा विधायक और युवा एचएएस महिला का पारिवारिक विवाद जब घर की चारदीवारी से बाहर निकला तो पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा जोरों पर होनी लगी. कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी की मांग करने लगी. सोशल मीडिया पर भी दोनों के समर्थन में लोग उतर गए.
पुलिस पर भी दबाव में आकर कार्रवाई ना करने के आरोप लगे. सभी इस मामले में पुलिस कार्रवाई और नेहरिया की पत्नी ओशिन के अगले कदम का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच ओशीन शर्मा ने एसपी कांगड़ा को दिए अपने ब्यान में कहा है कि बेशक उनके साथ ज्याददती और मारपीट हुई है. उन्हें प्रताड़ित किया गया है, लेकिन इस सबके बावजूद वह अपने विधायक पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती हैं. वह नहीं चाहतीं कि विधायक विशाल नेहरिया को पुलिस गिरफ्तार करे.
पति के साथ नहीं रहना चाहती हैं ओशिन
ओशिन ने इसके साथ ये भी कहा कि भले ही वो अपने पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं, लेकिन अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहतीं हैं और उनसे पूरी तरह से रिश्ता तोड़ना चाहती हैं. इसके लिए वह कोर्ट का दरवाजा जरूर जाएंगी. अब गेंद बीजेपी के पाले में है. पार्टी और सरकार भी क्या विधायक को बिना जांच के ही साफ करार देने के साथ माफ कर देगी.
क्या पार्टी करेगी कार्रवाई
एक महिला नहीं चाहती कि उसके पति के खिलाफ कार्रवाई हो यह उसकी निजी इच्छा हो सकती है, लेकिन पार्टी और सरकार तो ऐसे मामलों में निजी इच्छा नहीं दिखा सकती. एक महिला का उत्पीड़न हुआ और करने वाला सरकार चला रही पार्टी से संबंध रखता है. अब देखना है कि पार्टी और सरकार इस मसले को किस तरह से हल करती है. क्या पार्टी प्रदेश में ऐसा करने वाले जनप्रतिनिधियों को एक सख्त संदेश देगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.
कांग्रेस ने लगाए सरकार पर आरोप
भले ही ओशिन अब मामले को खत्म करना चाहती हों. विधायक पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को जितना हो सके उतना भुनाने की कोशिश में लगी हैं. ओशीन की ओर से पति पर कार्रवाई ना करने के दिए गए बयान पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदैल ने कहा कि सरकार सरकार इस मामले को पहले से ही दबाना चाहती थी. अब जबरदस्ती ओशीन से ये बयान दिलवाया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ओशीन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पति पर मारपीट के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें- MLA नैहरिया और उनकी पत्नी का विवाद उनका घरेलू मामला: सीएम जयराम ठाकुर