धर्मशाला: देश और दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता पैदा कर रहे हैं. प्रदेश में भी पहले हालात सुधर रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति चिंताजनक हो चुकी है. जिला कांगड़ा में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने के बाद कांगड़ा में 14 एक्टिव केस हो चुके हैं.
![corona positive case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kng-01-corona-postive-kangra-img-7204048_15052020203538_1505f_03291_608.jpg)
वहीं, जिला कांगड़ा में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है. इनमें से 4 ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है और 14 का अभी उपचार चल रहा है. इसके साथ ही 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.