ज्वालामुखी: शिमला में ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला द्वारा संगठन मंत्री पवन राणा के खिलाफ की गई बयानबाजी पर रोष प्रकट करते हुए ज्वालामुखी में प्रदेश भाजपा सचिव श्रेष्ठा चौधरी और संगठनात्मक जिला देहरा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल चौधरी ने संयुक्त वार्ता में संगठन मंत्री पवन राणा के पक्ष में और विधायक रमेश ध्वाला को नसीहत दी.
श्रेष्ठा चौधरी ने कहा कि महिला नेत्री होने के नाते मै वर्षों से भाजपा के साथ जुड़ी हूं और विधायक रमेश धवाला को कहना चाहूती हूं कि मेरा ओबीसी होने के नाते ना सही, लेकिन एक महिला होने के नाते तो कद्र करते, लेकिन हमारी संगठन में नियुक्ति पर ही सवाल उठा रहे हैं.
संगठन के नेता ने ही ओबीसी होने के नाते पार्टी की सेवा करने का दायित्व दिया है और वे उनकी आभारी हैं. धवाला अगर अच्छे शब्द हमारे लिए प्रयोग नहीं कर सकते तो बुरे शब्द भी प्रयोग ना करें. वहीं, नवनियुक्त ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल चौधरी ने कहा कि मैं विधायक रमेश ध्वाला से पूछना चाहता हूं कि मैं चौधरी बिरादरी से जिलाध्यक्ष बनाया गया तो आपने मुख्यमंत्री तक मेरी शिकायत कर दी कि क्यूं बनाया गया. मेरी क्या यही गलती है कि मैं ओबीसी समुदाय से संबध रखता हूं.
अतुल चौधरी ने कहा कि मैंने पोस्टर चिपकाए डंडे झंडे लगाए और ओबीसी वर्ग के बूते आप सता में हर बार आए, लेकिन ओबीसी समुदाय की नियुक्तिों पर ही सवाल उठाए जो कि सही नहीं है. संगठन मंत्री थानेदारी नहीं कर रहे संगठन का एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं. संगठन और सरकार में तनाव ना पैदा करें संगठन से सरकार चलती हैं सरकार से संगठन नहीं. मुख्यंत्री जयराम ठाकुर का हमें कोरोना काल में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहिए ना कि उन पर ही सवाल उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए सब्जी विक्रेता को किया गया क्वारंटाइन