ETV Bharat / state

जसूर कस्बे में अप्रवासी लोगों ने प्रशासन की समस्याएं बढ़ाई, एसडीएम नूरपुर ने क्षेत्र का किया दौरा

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 2:37 PM IST

नूरपुर विधानसभा के जसूर कस्बे में अप्रवासी लोगों ने प्रशासन की समस्याएं बढ़ा दी हैं. अप्रवासी जसूर की सब्जी मंडी के पास पिछले कुछ दिनों से डेरा जमाकर बैठे हुए हैं

जसूर कस्बे में अप्रवासी लोगों ने प्रशासन की समस्याएं बढ़ाई

कांगड़ा: नूरपुर विधानसभा के जसूर कस्बे में अप्रवासी लोगों ने प्रशासन की समस्याएं बढ़ा दी हैं. अप्रवासी जसूर की सब्जी मंडी के पास पिछले कुछ दिनों से डेरा जमाकर बैठे हुए हैं. इतना ही नहीं इन लोगों ने खड्ड के किनारों ही अपने तम्बू लगा कर डेरा जमाए हुए हैं.

बता दें कि पिछले वर्ष भी ये खड्ड कई किनारों को तोड़ चुकी है दरअसल बरसात में यह खड्ड बहुत ही विकराल रूप ले लेती है. जिस तरह प्रवासी खड्ड के ही मुहानों पर डेरा जमाए हुए हैं उससे कभी भी ये हादसे के शिकार हो सकते हैं. इसी को लेकर गुरुवार को एसडीएम नूरपुर ने क्षेत्र का दौरा किया और इनकी स्थिति को जाना.

वीडियो

ये भी पढ़े: वनरक्षक होशियार सिंह मौत मामला: अदालत में चालान पेश, CBI को नहीं मिले हत्या के सबूत

एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी नूरपुर को आदेश जारी किए है कि इन सभी लोगों की पहचान कर पता लगाया जाए कि यह कहां से आये हैं और बच्चों सहित इनकी कितनी संख्या है. एसडीएम ने लेबर ऑफिसर के जरिए स्थिति अनुसार कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ एक कमेटी भी गठित की जाएगी ताकि इन लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाए. वहीं, इनकी शिक्षा को भी सुनिश्चित किया जाए.

कांगड़ा: नूरपुर विधानसभा के जसूर कस्बे में अप्रवासी लोगों ने प्रशासन की समस्याएं बढ़ा दी हैं. अप्रवासी जसूर की सब्जी मंडी के पास पिछले कुछ दिनों से डेरा जमाकर बैठे हुए हैं. इतना ही नहीं इन लोगों ने खड्ड के किनारों ही अपने तम्बू लगा कर डेरा जमाए हुए हैं.

बता दें कि पिछले वर्ष भी ये खड्ड कई किनारों को तोड़ चुकी है दरअसल बरसात में यह खड्ड बहुत ही विकराल रूप ले लेती है. जिस तरह प्रवासी खड्ड के ही मुहानों पर डेरा जमाए हुए हैं उससे कभी भी ये हादसे के शिकार हो सकते हैं. इसी को लेकर गुरुवार को एसडीएम नूरपुर ने क्षेत्र का दौरा किया और इनकी स्थिति को जाना.

वीडियो

ये भी पढ़े: वनरक्षक होशियार सिंह मौत मामला: अदालत में चालान पेश, CBI को नहीं मिले हत्या के सबूत

एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी नूरपुर को आदेश जारी किए है कि इन सभी लोगों की पहचान कर पता लगाया जाए कि यह कहां से आये हैं और बच्चों सहित इनकी कितनी संख्या है. एसडीएम ने लेबर ऑफिसर के जरिए स्थिति अनुसार कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ एक कमेटी भी गठित की जाएगी ताकि इन लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाए. वहीं, इनकी शिक्षा को भी सुनिश्चित किया जाए.

Intro:Body:hp_nurpur_01apravasi create problem to adminstration_10011_script
नूरपुर विधानसभा के जसूर कस्बे में अप्रवासी लोगों ने प्रशासन की समस्याएं बढ़ा दी है|यह अप्रवासी जसूर की सब्जी मंडी के पास पिछले कुछ दिनों में डेरा जमाकर बैठे हुए है|यही नहीं इन लोगों ने खड्ड के किनारों पर ही अपने तम्बू गाड़े हुए है|चूँकि बरसात का मौसम है और जब भी भारी बारिश होती है तो यह खड्ड बहुत ही विकराल रूप ले लेती है|पिछले वर्ष भी यह खड्ड कई किनारों को तोडती हुई गुजर चुकी है और जिस प्रकार यह प्रवासी खड्ड के ही मुहानों पर डेरा जमाये हुए है उससे कभी भी इन पर इस खड्ड का कहर बरस सकता है|इसी को लेकर आज एसडीएम नूरपुर ने इस क्षेत्र का दौरा किया और इनकी स्थिति को जाना|एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी नूरपुर को आदेश जारी किये है कि इन सभी लोगों की पहचान कर पता लगाया जाए कि यह कहाँ से आये है और बच्चों सहित इनकी कितनी संख्या है|इनके बच्चे जसूर बस अड्डे के पास,रेलवे स्टेशन और बाजार में भी भीख मांगते दिखते हैजिसे लेकर एसडीएम ने लेबर ऑफीसर के जरिये स्थिति अनुसार कार्रवाई करने की बात कही|उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ एक कमिटी गठित भी की जायेगी ताकि इन लोगों के छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाये वहीँ इनकी शिक्षा को भी सुनिश्चित किया जाए|
बाईट_सुरिंदर ठाकुर,एसडीएम नूरपुर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.