ETV Bharat / state

Icc World Cup 2023: धर्मशाला में मैच से 6 घंटे पहले बड़े वाहनों की नो एंट्री, जानें ट्रैफिक प्लान में किन वाहनों को रहेगी छूट

धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. ट्रैफिक प्लान के तहत मैच से 6 घंटे पहले बड़े वाहनों का धर्मशाला में प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं, रूटीन बसों, आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं देने वाले वाहनों को आवाजाही में छूट रहेगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Icc World Cup 2023) (DC Kangra On Traffic Plan In Dharamshala )

DC Kangra On Traffic Plan In Dharamshala
धर्मशाला मैच से पहले मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 8:39 PM IST

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैचों के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने एक आदेश जारी कर बताया है कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी. मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. हालांकि रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा.

क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू रहेगी ट्रैफिक प्लान: दरअसल, जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. डीसी ने बताया कि ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में 7, 10, 17, 22 और 28 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू रहेगी.

निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा, गगल की ओर से धर्मशाला जाने के लिए चौतडू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर इस दौरान आवाजाही को लेकर ऐसी कोई भी रोक नहीं होगी. उन्होंने शहर के लोगों और मैच देखने आने वाले दर्शकों से भी इस दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप के खेले जाने वाले मैचों के दौरान धर्मशाला को 15 सेक्टरों में बांटा जाएगा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैचों के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने एक आदेश जारी कर बताया है कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी. मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. हालांकि रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा.

क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू रहेगी ट्रैफिक प्लान: दरअसल, जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. डीसी ने बताया कि ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में 7, 10, 17, 22 और 28 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू रहेगी.

निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा, गगल की ओर से धर्मशाला जाने के लिए चौतडू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर इस दौरान आवाजाही को लेकर ऐसी कोई भी रोक नहीं होगी. उन्होंने शहर के लोगों और मैच देखने आने वाले दर्शकों से भी इस दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप के खेले जाने वाले मैचों के दौरान धर्मशाला को 15 सेक्टरों में बांटा जाएगा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

Last Updated : Oct 4, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.