ETV Bharat / state

कांगड़ा के निखिल शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट, माता-पिता व ज्वाला मां को दिया सफलता का श्रेय - सफलता

निखिल ने पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 2013 में एनडीए का टेस्ट पास किया था पर उसकी उम्र कम होने की बजह से वो रह गया.

निखिल शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 4:33 PM IST

कांगड़ा: ज्वालामुखी उपमंडल के निखिल शर्मा आयु (22) पुत्र सुषमा देवी एवं रूद्र शर्मा की नियुक्ति सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुई है, जिससे ज्वालामुखी में खुशी का माहौल है. निखिल ने भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट होकर न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

nikhil sharma
निखिल शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट

बता दें कि कुल पास आउट युवाओं में निखिल का ओवरऑल रैंक 19वां रहा. ज्वालामुखी पहुंचने पर समस्त शहर वाशियों ने उसका स्वागत किया. निखिल शर्मा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ज्वालामुखी के एक निजी स्कूल से प्राप्त की है. निखिल ने पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 2013 में एनडीए का टेस्ट पास किया था पर उसकी उम्र कम होने की बजह से वो रह गया. इसके बाद उसने 2013 में ही जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में मेकेनिकल में दाखिला लिया उसमें फिर 2017 में पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

nikhil sharma
निखिल शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट

निखिल के पिता रूद्र शर्मा का अपना होटल व्यवसाय है जबकि माता गृहणी हैं और उसकी एक छोटी बहन भी है. निखिल ने बताया कि उसकी बचपन से ही एक ही इच्छा थी कि बड़े होकर देश की सेवा करना है. निखिल ने इसका सारा श्रेय ज्वाला मां व अपने पूर्वजों को दिया है. निखिल का कहना है कि उनके आशीर्वाद से ही वह आज इस स्थान पर पंहुचा है. निखिल के लेफ्टिनेंट बनने से उनके सारे परिवार व ज्वालामुखी निवासियों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है.

कांगड़ा: ज्वालामुखी उपमंडल के निखिल शर्मा आयु (22) पुत्र सुषमा देवी एवं रूद्र शर्मा की नियुक्ति सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुई है, जिससे ज्वालामुखी में खुशी का माहौल है. निखिल ने भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट होकर न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

nikhil sharma
निखिल शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट

बता दें कि कुल पास आउट युवाओं में निखिल का ओवरऑल रैंक 19वां रहा. ज्वालामुखी पहुंचने पर समस्त शहर वाशियों ने उसका स्वागत किया. निखिल शर्मा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ज्वालामुखी के एक निजी स्कूल से प्राप्त की है. निखिल ने पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 2013 में एनडीए का टेस्ट पास किया था पर उसकी उम्र कम होने की बजह से वो रह गया. इसके बाद उसने 2013 में ही जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में मेकेनिकल में दाखिला लिया उसमें फिर 2017 में पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

nikhil sharma
निखिल शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट

निखिल के पिता रूद्र शर्मा का अपना होटल व्यवसाय है जबकि माता गृहणी हैं और उसकी एक छोटी बहन भी है. निखिल ने बताया कि उसकी बचपन से ही एक ही इच्छा थी कि बड़े होकर देश की सेवा करना है. निखिल ने इसका सारा श्रेय ज्वाला मां व अपने पूर्वजों को दिया है. निखिल का कहना है कि उनके आशीर्वाद से ही वह आज इस स्थान पर पंहुचा है. निखिल के लेफ्टिनेंट बनने से उनके सारे परिवार व ज्वालामुखी निवासियों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है.


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Mon, Jun 10, 2019, 2:33 PM
Subject: न्यूज 1
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


निखिल शर्मा बने सेना में लेफिनेंट, ज्वालामुखी में ख़ुशी का माहौल 
ज्वालामुखी, 10 जून (नितेश) : ज्वालामुखी  उपमंडल के निखिल शर्मा आयु (22) पुत्र सुषमा देवी एवं रूद्र शर्मा की नियुक्ति सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुई है जिससे पूरी ज्वालामुखी में ख़ुशी का माहौल सा बन गया है | उसने भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट होकर न सिर्फ अपने माता -पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुल पास आउट युवाओं में निखिल का ओवरऑल रैंक 19 वां रहा। ज्वालामुखी पहुंचने पर समस्त शहर वाशियों ने उसका स्वागत किया। निखिल शर्मा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ज्वालामुखी के एक प्राइवेट स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर से प्राप्त की है। उसने  +1 ओर +2 डीएवी स्कूल भड़ोली से की है। निखिल ने पहली से लेकर 12 वीं कक्षा तक अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 2013 में एनडीए का टेस्ट पास किया हुआ था पर उसकी उम्र कम होने की बजह से वो रह गया। फिर उसने 2013 में ही जवाहर लाल नेहरू इंजनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में मेकनिकल में दाखिला लिया उसमे फिर  2017 में पुरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निखिल के दादा स्व.चुनी लाल एक  महशूर पंडित थे और उनके पिता रूद्र शर्मा का अपना होटल व्यवसाए है जबकि माता गृहणी है और उसकी एक छोटी बहन भी है उसने भी मैथ की बीएससी कर ली है और एमएससी की तैयारी कर रही है।  निखिल ने बताया की उसकी बचपन से ही एक ही इच्छा थी की वो बड़े होकर देश की सेवा का करना चाहते है। वह सीडीएस में लेफ्टिनेंट बना है ,उन्होंने इसका सारा श्रेय ज्वाला माँ व् अपने पूर्वजों को दिया है और जिनके आशीर्वाद से आज वो इस स्थान पर पंहुचा है | निखिल के लेफ्टिनेंट बनने से उनके सारे परिवार व् ज्वालामुखी निवासियों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है।
Last Updated : Jun 10, 2019, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.