ETV Bharat / state

ICC WORLD CUP 2023: मैच को जीतने के मकसद से मैदान में उतरेगी नीदरलैंड की टीम- रयान कुक

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश होने से मैच पर खतरा मंडराने लगा है. सोमवार को बारिश के कारण दोनों ही टीमो के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस नहीं कर सके. वहीं, इस बीच नीदरलैंड टीम के हेड कोच रयान कुक ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में नीदरलैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. पढ़ें पूरी खबर.. (ICC WORLD CUP 2023) (Netherlands VS South Africa) (Netherlands Head Coach Ryan Cook)

Netherlands head coach Ryan Cook held press conference
नीदरलैंड टीम हेड कोच रयान कुक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:43 PM IST

नीदरलैंड टीम हेड कोच रयान कुक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कल 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम के बीच वन-डे वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है. ऐसे में सोमवार को दिनभर धर्मशाला में बारिश होती रही, जिसके कारण दोनों ही टीमों के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस नहीं कर सके. हालांकि शाम के समय धर्मशाला में बारिश रुकी थी. जिसके बाद नीदरलैंड की टीम के कुछ खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वार्मअप करते हुए नजर आए.

दरअसल, कल खेले जाने वाले मैच को लेकर नीदरलैंड टीम के हेड कोच रयान कुक ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि उन्हें उम्मीद है की टीम अच्छा प्रदर्शन कर यह मैच जीत लेगी. उन्होंने कहा कि पिछला अनुभव उनके काम आएगा, उन्हें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में नीदरलैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. कुक ने इस बात पर भी अपनी सहमति जताई कि नीदरलैंड की टीम अभी तक वन-डे वर्ल्ड कप की सीरीज में भले ही एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है, लेकिन इस मैच को जीतने के मकसद से नीदरलैंड के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.

नीदरलैंड के हेड कोच रयान कुक ने कहा कि धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी समय नेट प्रैक्टिस पर समय बिताया है. वहीं, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच के मिजाज को भी समझने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला की पिच फास्ट पिच है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी मैच के दौरान इस पिच का कितना फायदा उठा सकते हैं. बता दें, इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में नीदरलैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. वहीं, बात साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है.

ये भी पढ़ें: ICC WORLD CUP 2023: 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत, मैच से पहले दोनों टीमों ने मैदान पर जमकर किया अभ्यास

नीदरलैंड टीम हेड कोच रयान कुक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कल 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम के बीच वन-डे वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है. ऐसे में सोमवार को दिनभर धर्मशाला में बारिश होती रही, जिसके कारण दोनों ही टीमों के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस नहीं कर सके. हालांकि शाम के समय धर्मशाला में बारिश रुकी थी. जिसके बाद नीदरलैंड की टीम के कुछ खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वार्मअप करते हुए नजर आए.

दरअसल, कल खेले जाने वाले मैच को लेकर नीदरलैंड टीम के हेड कोच रयान कुक ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि उन्हें उम्मीद है की टीम अच्छा प्रदर्शन कर यह मैच जीत लेगी. उन्होंने कहा कि पिछला अनुभव उनके काम आएगा, उन्हें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में नीदरलैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. कुक ने इस बात पर भी अपनी सहमति जताई कि नीदरलैंड की टीम अभी तक वन-डे वर्ल्ड कप की सीरीज में भले ही एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है, लेकिन इस मैच को जीतने के मकसद से नीदरलैंड के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.

नीदरलैंड के हेड कोच रयान कुक ने कहा कि धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी समय नेट प्रैक्टिस पर समय बिताया है. वहीं, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच के मिजाज को भी समझने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला की पिच फास्ट पिच है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी मैच के दौरान इस पिच का कितना फायदा उठा सकते हैं. बता दें, इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में नीदरलैंड की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. वहीं, बात साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है.

ये भी पढ़ें: ICC WORLD CUP 2023: 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत, मैच से पहले दोनों टीमों ने मैदान पर जमकर किया अभ्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.