कांगड़ा : अक्सर अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहने वाले पूर्व सीपीएस नीरज भारती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. नीरज भारती पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगा है.
सोशल मीडिया पर नीरज भारती द्नारा की गई टिप्पणी पर कई हिन्दू संगठनों ने रोष प्रकट किया है. कई हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि भारती ने फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं व हाल ही में हुए पुलवामा हमले में शहीदों को लेकर गलत टिप्पणी की है, जिससे न केवल शहीदों का कथित अपमान हुआ है बल्कि भगवान पर उसकी टिप्पणी से हिंदु समाज भी आहत हुआ है.
हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इंदौरा थाना में शिकायत पत्र देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लोगों ने कहा कि नीरज भारती की अशोभनीय टिप्पणी से समाज में गलत संदेश जा रहा है, जिससे समाज में दंगे भड़कने की स्थिति उत्पन्न हो रही है और पूर्व सीपीएस समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. उधर शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
वहीं शिवसेना के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास ने कहा कि दिए गए शिकायत पत्र पर पुलिस जल्द एफआईआर दर्ज कर अपने स्तर से कड़ी कार्रवाई करे अन्यथा शिवसेना अपने तरीके से नीरज भारती के खिलाफ एक्शन लेगी.
उधर विश्व हिंदु परिषद के जिला महामंत्री सुनील दत्त बिट्टु ने कहा कि नीरज भारती फेसबुक पर अपनी टिप्पणियों से समाज को तोड़ने का काम कर रहा है. जिस दौर से देश इस समय गुजर रहा है, उसे चाहिए था कि देश के जवानों के साथ खड़ा होता।. बजाए इसके वह ऐसी टिप्पणियां कर रहा है, जिससे हिंदु समाज व सैनिकों का अपमान हो रहा है. उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इसी मामले पर बी.डी.सी. चेयरमैन इंदौरा रजिंद्र पठानिया ने कहा कि नीरज भारती पहले भी अनाप शनाप टिप्पणियां करते रहे हैं लेकिन अब वो हिंदु धर्म के विरुद्ध अनर्गल लिख रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा.