धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कर्फ्यू में मिलने वाली ढील के दौरान सुबह 8 से 11 बजे तक बाजारों में एनसीसी कैडेट्स सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते दिखे. इन कैडेट्स को इंश्योरेंस कवर के साथ बाजारों में सेवाएं देने के लिए भेजा गया है.
ये कैडेट्स कर्फ्यू में ढील के दौरान बाजारों में खरीददारी करने आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं. साथ ही बिना वजह घरों से बाहर न निकलने के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जिला भर में लगभग 85 एनसीसी कैडेट्स (ब्वॉयज एंड गर्ल्स) बाजारों में सुबह 8 से 11 बजे तक कर्फ्यू में मिलने वाली ढील के दौरान तैनात रहते हैं. इन सभी कैडेट्स का प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत 30 लाख का बीमा किया गया है, जिसके माध्यम से इन कैडेट्स को इंश्योरेंस कवर दिया गया है.
कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए बाजारों में पुलिस जवान भी तैनात रहते हैं, ताकि कहीं लोगों की भीड़ जमा न हो जाए, वहीं एनसीसी कैडेटस भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
वहीं, 5एचपी एनसीसी धर्मशाला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान ने कहा कि जिला में 85 एनसीसी कैडेटस, जिसमें ब्वॉयज एंड गर्ल्स शामिल हैं. ये कैडेटस विभिन्न बाजारों में सुबह कर्फ्यू ढील के दौरान सेवाएं दे रहे हैं. इन कैडेट्स को प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस कवर दिया गया है. साथ ही कैडेटस को इसका प्रीमियम भी नहीं देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: ज्वालामुखी में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, सीमाओं पर की जा रही लोगों से पूछताछ