पालमपुर: जिला कांगड़ा के पालमपुर में 29 दिसंबर को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. इस अधिवेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेंगे.
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने इस अधिवेशन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान घनश्याम शर्मा ने कहा कि अधिवेशन में पेंशनर्स के अनेक मुददों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्य रुप से पेंशनर्स कल्याण बोर्ड के गठन का मुद्दा सरकार के समक्ष रखा जाएगा. इसके साथ ही जेसीसी गठन और कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ एचआरटीसी से सेवानिवृत कर्मचारियों की सुचारु पेंशन व्यवस्था पर भी बात की जाएगी.
बता दें कि यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया जा रहा है. इस अधिवेशन का आयोजन कृषि विवि पालमपुर के सभागार में किया जाएगा. जिसमें 22 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: चिकन शेड में आग लगने से 500 मुर्गे जले, 1.50 लाख का नुकसान