धर्मशाला: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. संजय धीमान ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मनाए जा रहे 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनमानस में सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है. जब हम सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे हम न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं बल्कि दूसरों को भी दुर्घटना के जोखिम से दूर रखने में सक्षम रहते हैं.
डॉ. संजय धीमान आज मंगलवार को बस अड्डा परिसर धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के अन्तर्गत वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. धीमान ने कहा कि यातायात नियमों का सही रूप से पालन न करने तथा ओवर स्पीड के कारण दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है, जिससे कई मूल्यवान जिंदगियों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है.
जागरूक न होना अपने आप में एक गंभीर चिंता का विषय
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर चेकिंग सुनिश्चित की जाती है, लेकिन फिर भी वाहन चालकों का वाहन चलाते समय नियमों के प्रति जागरूक व संवेदनशील न होना अपने आप में एक गंभीर चिंता का विषय है.
उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनने तथा इसे अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाने का आग्रह किया ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया.
इस अभियान की थीम 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' रखा गई है
इस अवसर पर डीएम एचआरटीसी राजकुमार जरयाल ने बताया कि पूरे प्रदेश की तर्ज पर कांगड़ा जिला में भी 18 जनवरी, 2021 से 17 फरवरी, 2021 तक यह अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान वाहन चालकों में जागरूकता लाने के लिए माह भर विभिन्न कार्यक्रम एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान की थीम 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' रखा गई है.
इसे केन्द्र बिन्दु में रखकर सभी लोगों को वाहन प्रयोग करते समय कड़े सुरक्षा मानकों की जानकारी प्रदान की जाएगी. चालक-परिचालक एवं निजी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने एवं सड़क सुरक्षा के कड़े मानकों को व्यवहारिक तौर पर अपनाने का आग्रह किया.
राष्ट्रीय सुरक्षा माह अभियान बारे विस्तृत जानकारी
क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी पंकज चड्ढा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और राष्ट्रीय सुरक्षा माह अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तेज गति, लापरवाही अथवा नशे में गाड़ी चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कई अमूल्य जिंदगियां चली जाती हैं अथवा लोग गंभीर रूप से घायल होकर शारीरिक तौर पर अक्षम हो जाते हैं. ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें.