ETV Bharat / state

शराब ठेके को बंद करवाने DC के पास पहुंचे नड्डी के लोग, कहा- बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर

शराब ठेके को बंद करवाने DC के पास पहुंचे नड्डी के लोग, कहा- बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 10:48 AM IST

डीसी ऑफिस में शराब ठेके को बंद करवाने पहुंचे लोग

धर्मशालाः शाहपुर विधानसभा के नड्डी गांव के लोग शनिवार को डीसी ऑफिस में अपनी मांग को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि लागातार शराब पीकर लोग देर रात तक हुड़दंग करते हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ठेका खुलने से काफी समयस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

naddi people
डीसी ऑफिस में शराब ठेके को बंद करवाने पहुंचे लोग

वहीं, गांव में ठेका खुलने से महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन इस शराब के ठेके को नड्डी के गांव से हटाए, ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके.

वहीं ग्रामीण सूरज कुमार का कहना है कि सरकार ने नशा मुक्ति का अभियान चलाया है, लेकिन नड्डी गांव में शराब का ठेका खुलने से समस्या बढ़ गई है और रोज लोग शराब पीकर उत्पाद मचाते हैं. उन्होंने कहा कि शराब का ठेका खुलने से गांव में मौजूद छोटे बच्चे बिगड़ रहे है. उन्होंने कहा कि बच्चे शराब का सेवन करने लगे हैं. उन्होंने डीसी से मांग की है कि इस शराब के ठेके को यहां पर बंद किया जाए.

डीसी ऑफिस में शराब ठेके को बंद करवाने पहुंचे लोग

गांव की महिला सुदर्शना देवी का कहना है कि गांव में शराब का ठेका खुलने से काफी समयस्या हो गई है. उन्होंने कहा की पहले ठेका डल में था, लेकिन अब नड्डी में खोल दिया गया है. उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करे, ताकि कोई बच्चा बिगड़ न सके. वहीं, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

धर्मशालाः शाहपुर विधानसभा के नड्डी गांव के लोग शनिवार को डीसी ऑफिस में अपनी मांग को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि लागातार शराब पीकर लोग देर रात तक हुड़दंग करते हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ठेका खुलने से काफी समयस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

naddi people
डीसी ऑफिस में शराब ठेके को बंद करवाने पहुंचे लोग

वहीं, गांव में ठेका खुलने से महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन इस शराब के ठेके को नड्डी के गांव से हटाए, ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके.

वहीं ग्रामीण सूरज कुमार का कहना है कि सरकार ने नशा मुक्ति का अभियान चलाया है, लेकिन नड्डी गांव में शराब का ठेका खुलने से समस्या बढ़ गई है और रोज लोग शराब पीकर उत्पाद मचाते हैं. उन्होंने कहा कि शराब का ठेका खुलने से गांव में मौजूद छोटे बच्चे बिगड़ रहे है. उन्होंने कहा कि बच्चे शराब का सेवन करने लगे हैं. उन्होंने डीसी से मांग की है कि इस शराब के ठेके को यहां पर बंद किया जाए.

डीसी ऑफिस में शराब ठेके को बंद करवाने पहुंचे लोग

गांव की महिला सुदर्शना देवी का कहना है कि गांव में शराब का ठेका खुलने से काफी समयस्या हो गई है. उन्होंने कहा की पहले ठेका डल में था, लेकिन अब नड्डी में खोल दिया गया है. उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करे, ताकि कोई बच्चा बिगड़ न सके. वहीं, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Intro:धर्मशाला- कहते है शराब ऐसी लत होती है , की जिससे केई परिवार उजड़ जाते है। वही शाहपुर विधानसभा के नड्डी गाव के लोग आज डीसी आफिस अपनी मांग को लेकर पहुचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि लागातार शराब पीकर लोग देर रात तक हुड़दंग करते है। वही ग्रामीणों का कहना है कि गाव में ठेका खुलने से काफी समयस्याओ का सामना करना पड़ रहा है । वही गाव में ठेका खुलने से महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है। वही ग्रमीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन इस शराब के ठेके को नड्डी के गाँव से हटाए ताकि लोगो को समयस्या से छुटकारा मिल सके।


Body:वही ग्रामीण सूरज कुमार का कहना है कि सरकार ने नशा मुक्ति का अभियान चला रखा है लेकिन नड्डी गाव में शराब का ठेका खुलने से समयस्या बढ़ गई है और रोज लोग शराब पीकर उत्पाद मचाते है। उन्होंने कहा कि शराब का ठेका खुलने से गाव में मौजूद छोटे बच्चे बिगड़ रहे है उन्होंने कहा कि बचे शराब का सेवन करने लग पड़े है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त से मांग है कि इस शराब के ठेके को बंद किया जाए।


Conclusion:वही गाव की महिला सुदर्शना देवी का कहना है कि गाव में शराब का ठेका खुलने से काफी समयस्या हो गई है। उन्होंने कहा की पहले ठेका डल में था लेकिन अब जो है वह नड्डी में खोल दिया है और अब उससे काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की यही मांग करते है कि विभाग जल्द से जल्द करवाई करे ताकि कोई बच्चा बिगड़ न सके।

वही डीसी काँगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि ग्रमीणों की मांग पर जल्द करवाई की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.