धर्मशाला: लंबे समय के इंतजार के बाद नगर निगम धर्मशाला में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का ऐलान हो गया है. नगर निगम धर्मशाला में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 2 दिसंबर को चुनाव होंगे. आपको बता दें कि नगर निगम धर्मशाला के मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल अक्टूबर माह में ही खत्म हो गया था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते नगर निगम धर्मशाला के चुनावों में देरी का सामना करना पड़ा.
हालांकि, पालमपुर नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो चुका है और अब 2 दिसंबर को धर्मशाला नगर निगम को भी नए मेयर में डिप्टी मेयर मिल जाएंगे. आपको बता दें कि वर्तमान में धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया और डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया हैं, जो नगर निगम के कार्यों को संभाले हुए थे, लेकिन अब जल्द ही नगर निगम को उनके नए मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएंगे.
धर्मशाला नगर निगम चुनाव को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के महापौर और उपमहापौर के लिए चुनाव व शपथ समारोह 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे नगर निगम धर्मशाला के बैठक कक्ष में निर्धारित किया गया हैं. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. उन्होंने नगर निगम धर्मशाला के सभी पार्षदों से आग्रह किया कि वह निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें. बता दें कि वर्तमान में धर्मशाला में कुल 17 विधायक हैं, जिनमें 10 भाजपा के पार्षद और 7 कांग्रेस के पार्षद है. मेयर बनने के लिए कांग्रेस के दवेंद्र जग्गी और रजनी ब्यास प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 19 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धर्मशाला के तपोवन में आयोजित होगा 5 दिन का सेशन