ETV Bharat / state

नगर निगम धर्मशाला को अगले माह मिलेंगे नए मेयर और डिप्टी मेयर, अगले सप्ताह से हो सकते हैं चुनाव

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 4:56 PM IST

Dharamshala Mayor and Deputy Mayor Election: धर्मशाला नगर निगम को दिसंबर महीने में नया महापौर और उप महापौर मिल सकता है. इसको लेकर अगले सप्ताह चुनाव होने की उम्मीद है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला को अगले माह तक नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएंगे. इसके लिए अगले सप्ताह तक एमसी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हो सकते हैं. अगर बात नगर निगम के मेयर पद की करें तो मेयर का पद महिला, डिप्टी मेयर का पद पुरुष वर्ग के लिए ओपन है. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस के पार्षद अपनी-अपने जीत के दावे जाता रहे हैं. बता दे भाजपा को जहां नगर निगम में बहुमत होने से जीत की उम्मीद है. वहीं, कांग्रेस पार्षद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के चलते अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि एमसी एक्ट 1994 के अनुसार वर्तमान मेयर और डिप्टी मेयर को ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरे होने तक अपने पदों से इस्तीफा देना होगा, जिसके बाद में डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि यह प्रक्रिया अक्टूबर में पूरी होनी थी, लेकिन अगले सप्ताह नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हो सकते हैं और दिसंबर में नगर निगम धर्मशाला को नए मेयर और डिप्टी मेयर मिलने की पूरी उम्मीद है.

वहीं, अगर बात करें 17 पार्षदों वाली नगर निगम धर्मशाला में 12 महिलाएं पार्षद हैं. जबकि पुरुष पार्षदों की संख्या मात्र पांच है. हालांकि नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण के तहत उनकी संख्या कम होनी थी, लेकिन महिलाओं ने अपने कार्य के दम पर 12 वार्डों में जीत दर्ज की है. मेयर पद महिला के लिए ओपन होने के चलते 12 महिलाएं पार्षदों में मुकाबला होना दिलचस्प होगा. वहीं डिप्टी मेयर का पद पुरुष पार्षद के लिए ओपन होने के चलते पांच पार्षद इस पद के लिए भी मैदान में होंगे.

ये भी पढ़ें: जिला परिषद शिमला की बैठक से गायब रहे अधिकारी, कारण बताओ नोटिस जारी, CM को भेजी शिकायत

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला को अगले माह तक नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएंगे. इसके लिए अगले सप्ताह तक एमसी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हो सकते हैं. अगर बात नगर निगम के मेयर पद की करें तो मेयर का पद महिला, डिप्टी मेयर का पद पुरुष वर्ग के लिए ओपन है. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस के पार्षद अपनी-अपने जीत के दावे जाता रहे हैं. बता दे भाजपा को जहां नगर निगम में बहुमत होने से जीत की उम्मीद है. वहीं, कांग्रेस पार्षद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के चलते अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि एमसी एक्ट 1994 के अनुसार वर्तमान मेयर और डिप्टी मेयर को ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरे होने तक अपने पदों से इस्तीफा देना होगा, जिसके बाद में डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि यह प्रक्रिया अक्टूबर में पूरी होनी थी, लेकिन अगले सप्ताह नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हो सकते हैं और दिसंबर में नगर निगम धर्मशाला को नए मेयर और डिप्टी मेयर मिलने की पूरी उम्मीद है.

वहीं, अगर बात करें 17 पार्षदों वाली नगर निगम धर्मशाला में 12 महिलाएं पार्षद हैं. जबकि पुरुष पार्षदों की संख्या मात्र पांच है. हालांकि नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण के तहत उनकी संख्या कम होनी थी, लेकिन महिलाओं ने अपने कार्य के दम पर 12 वार्डों में जीत दर्ज की है. मेयर पद महिला के लिए ओपन होने के चलते 12 महिलाएं पार्षदों में मुकाबला होना दिलचस्प होगा. वहीं डिप्टी मेयर का पद पुरुष पार्षद के लिए ओपन होने के चलते पांच पार्षद इस पद के लिए भी मैदान में होंगे.

ये भी पढ़ें: जिला परिषद शिमला की बैठक से गायब रहे अधिकारी, कारण बताओ नोटिस जारी, CM को भेजी शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.