ETV Bharat / state

कांगड़ा में 7 महीने का मासूम और मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटे थे वापिस - DC rakesh prajapati

कांगड़ा में देर शाम दो और कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव पाई गई. कोरोना संक्रमितों में 28 वर्षीय मां और उसका सात महीने का बच्चा शामिल हैं. सोमवार को कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों के कुल आठ मामले सामने आए.

7-month-old child corona positive
फाइल फोटो.
author img

By

Published : May 25, 2020, 10:51 PM IST

धर्मशाला: जिला में सोमवार देर शाम दो और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं, दिन में छह कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. हालांकि जिला में चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

देर शाम पाए गए संक्रमितों में 28 वर्षीय महिला और उसका सात महीने का बेटा पॉजिटिव पाया गया है. मां-बेटा 19 मई को दिल्ली से वापिस आये थे और होम क्वारंटाइन में रखे गए थे. बताया जा रहा है कि ये लोग टैक्सी के माध्यम से कांगड़ा में पहुंचे थे. कोरोना संक्रमित ज्वाली विधानसभा के कुठेड़ गांव में रहते हैं और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को डाढ़ शिफ्ट किया जाएगा. मां और नौनिहाल के साथ उसके पिता को भी डाढ़ शिफ्ट किया जाएगा.

जिला में कोरोना के कुल मामले 59 हो चुके हैं, जिनमें 1 केस एक्टिव हैं और 17 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने पुष्टि ने आंकड़ों की पुष्टि की है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक अपने ही घरों में ही रहें और बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सैनिटाइजर के प्रयोग जैसी आम सावधानियों को बरतते हुए इस संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, घर में बुजुर्गों का ध्यान रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा संक्रमण रोकने के लिए निर्देशित आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया है.

उपायुक्त ने सभी लोगों से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्र से लौटे लोगों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने वाले इस कोरोनासंक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

धर्मशाला: जिला में सोमवार देर शाम दो और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं, दिन में छह कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. हालांकि जिला में चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

देर शाम पाए गए संक्रमितों में 28 वर्षीय महिला और उसका सात महीने का बेटा पॉजिटिव पाया गया है. मां-बेटा 19 मई को दिल्ली से वापिस आये थे और होम क्वारंटाइन में रखे गए थे. बताया जा रहा है कि ये लोग टैक्सी के माध्यम से कांगड़ा में पहुंचे थे. कोरोना संक्रमित ज्वाली विधानसभा के कुठेड़ गांव में रहते हैं और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को डाढ़ शिफ्ट किया जाएगा. मां और नौनिहाल के साथ उसके पिता को भी डाढ़ शिफ्ट किया जाएगा.

जिला में कोरोना के कुल मामले 59 हो चुके हैं, जिनमें 1 केस एक्टिव हैं और 17 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने पुष्टि ने आंकड़ों की पुष्टि की है. उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक अपने ही घरों में ही रहें और बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सैनिटाइजर के प्रयोग जैसी आम सावधानियों को बरतते हुए इस संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, घर में बुजुर्गों का ध्यान रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा संक्रमण रोकने के लिए निर्देशित आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया है.

उपायुक्त ने सभी लोगों से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्र से लौटे लोगों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने वाले इस कोरोनासंक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.