ETV Bharat / state

युवा विधायक विशाल नेहरिया के घर बजेगी शहनाई, HAS अधिकारी के साथ लेंगे सात फेरे - एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा

धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया इस महीने 26 अप्रैल को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. नेहरिया एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा के साथ सात फेरे लेंगे. शादी के लिए दोनों परिवारों की ओर से तैयारियां की जा चुकी हैं.

MLA Vishal Nehria wedding
फोटो.
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:39 PM IST

धर्मशाला: युवा विधायक विशाल नेहरिया इस महीने 26 अप्रैल को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के साथ सात फेरे लेंगे. एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा शाहपुर के साथ लगते क्षेत्र रैत की रहने वाली है.

ओशिन के पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार हैं, जबकि माता सुंदरी शर्मा राजस्व विभाग बंदोबस्त कार्यालय धर्मशाला में तैनात हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शादी समारोह शाहपुर के गोजू में एक मैरिज पैलेस में होगा. विधायक की शादी को लेकर उनके कार्यकर्ताओं व मित्रों में काफी उत्साह है. शादी के लिए दोनों परिवारों की ओर से तैयारियां की जा चुकी हैं. विधायक विशाल नैहरिया शाहपुर के बंडी से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनका परिवार काफी समय से धर्मशाला में ही रह रहा है.

वहीं, ओशीन शर्मा एचएएस अधिकारी हैं. उन्होंने हाल ही में एचएएस की परीक्षा पास की थी. वह कांगड़ा में बीडीओ के पद पर तैनात थीं. ओशीन का परिवार मूल रूप से चंबा जिले से है, लेकिन धर्मशाला में ही लंबे अर्से से उनका परिवार रह रहा है.

ये भी पढ़ें: MBU डिग्री मामला: फर्जी डिग्री से जॉब लेने वालों पर लटकी तलवार, नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ

धर्मशाला: युवा विधायक विशाल नेहरिया इस महीने 26 अप्रैल को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा के साथ सात फेरे लेंगे. एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा शाहपुर के साथ लगते क्षेत्र रैत की रहने वाली है.

ओशिन के पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार हैं, जबकि माता सुंदरी शर्मा राजस्व विभाग बंदोबस्त कार्यालय धर्मशाला में तैनात हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शादी समारोह शाहपुर के गोजू में एक मैरिज पैलेस में होगा. विधायक की शादी को लेकर उनके कार्यकर्ताओं व मित्रों में काफी उत्साह है. शादी के लिए दोनों परिवारों की ओर से तैयारियां की जा चुकी हैं. विधायक विशाल नैहरिया शाहपुर के बंडी से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनका परिवार काफी समय से धर्मशाला में ही रह रहा है.

वहीं, ओशीन शर्मा एचएएस अधिकारी हैं. उन्होंने हाल ही में एचएएस की परीक्षा पास की थी. वह कांगड़ा में बीडीओ के पद पर तैनात थीं. ओशीन का परिवार मूल रूप से चंबा जिले से है, लेकिन धर्मशाला में ही लंबे अर्से से उनका परिवार रह रहा है.

ये भी पढ़ें: MBU डिग्री मामला: फर्जी डिग्री से जॉब लेने वालों पर लटकी तलवार, नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.