धर्मशाला: राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर धर्मशाला में शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेद हजारों वर्षो से मानवता की सुरक्षा करता आ रहा है.
आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिस पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि ऋषि मुनियों ने हजारों वर्ष पहले शोध कार्य किए थे. उसी के आधार पर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति मानव जीवन को दीर्घायु बनाने के लिए वरदान साबित हो रही है.
विधायक ने कहा कि आयुर्वेद सम्पूर्ण विज्ञान है. आयुर्वेद से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य बनाये रखना संभव है. आज आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धति विश्वभर में अपनाई जा रही है. आयुर्वेद के महत्व के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना के ईलाज में भी आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति काफी कारगर साबित हो रही है.
विशाल नेहरिया ने कहा कि आयुर्वेद अस्पताल में स्टाफ बढ़ाने के लिए और100 बैड तक क्षमता बढ़ाने के लिये प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवान धनवन्तरी आयुर्वेद के प्रणेता देवताओं के चिकित्सक हैं. इस दौरान विशाल नेहरिया ने भगवान धनवन्तरी की पूजा अर्चना कर आयुर्वेद विभाग में बेहतर सेवाओें के लिए डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. रितु धीमान और डॉ. अमित चौधरी को सम्मानित किया.