जयसिंहपुर: हारसी में शशि राणा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर विधायक रविंद्र धीमान लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी बात कह डाली. उन्होंने कहा कि अगर आलमपुर हारसीपत्तन सड़क को भवारना झूंगा देवी की तर्ज पर नहीं बनाया गया और एचआरटीसी बस डिपो खुलने की मांग पूरी नहीं की गई तो वह 2022 के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
सत्ता या पद के लालच में नहीं चुनी राजनीति: धीमान
लोगों को संबोधित करते हुए रविंद्र धीमान ने कहा कि मैं सत्ता या पद के लालच के लिए राजनीति में नहीं आया हूं. विधायक ने कहा कि एचआरटीसी बस डिपो की मांग 1984 से उठ रही है लेकिन अब इसके पूरा होने का वक्त आ गया है. रविंद्र धीमान ने कहा कि आलमपुर हारसीपत्तन सड़क मार्ग जयसिंहपुर विस क्षेत्र की लाइफलाइन है. जयराम सरकार ने इसे मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड़ में तब्दील किया था अब इसे भवारना झूंगा देवी के तर्ज पर बनाया जाएगा.
लोग चाहेंगे तो शुरू कर सकते हैं शिवा प्रोजेक्ट: धीमान
रविंद्र धीमान ने कहा कि अगर हारसी क्षेत्र के लोग राजी हों तो वहां एक शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया जा सकता है. विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के त्रेहला और लाहट गांव में पहले से ही यह प्रोजेक्ट चल रहा है. उन्होंने हारसी और काथला पंचायत के प्रधानों से कहा कि वो किसान क्लब बना लें, अगले हफ्ते बागबानी विभाग के अधिकारी उनके गांव में आकर इस प्रोजेक्ट से संबधित सारी जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें: जनमंच में उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा, मंत्री ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश