धर्मशालाः विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जहां सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. वहीं, देहरा के विधायक ने सदन के अंदर प्रश्नकाल के दौरान 80 और 90 के दशकों में बनी सड़कों के मुद्दे और मछुआरे की डूबने से मौत के विवाद को सदन में रखा.
देहरा विधायक होशियार सिंह ने शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में कहा कि 80 और 90 के दशकों में बनी हुई सड़कों की आज क दौर में मरम्मत नहीं की जा रही है. जिस वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुजारिश की गई है कि इन सड़कों को रिकॉर्ड में दिया जाए और जल्द से की मरम्मत करवाई जाए.
वहीं, नियम 62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को लेकर होशियार सिंह ने कहा कि उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र में एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गई थी और बाद में जांच को दौरान पत चला कि उसे तैरना नहीं आता था और उसकी किश्ती की हालत काफी दयनीय स्थिति में थी. विधायक ने कहा कि मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित किया है कि किस तरीके से मछुआरे अपनी जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने जा रहे हैं उनके पास लाइफ सेफ्टी जैकेट भी नहीं है.
विधायक होशियार सिंह ने कहा कि सरकार से मांग की है कि मछुआरों को लाइफ जैकेट प्रदान की जाए. उनकी किश्तियों के साथ ट्यूब लगाई जाए और जिन मछुआरों को तैरना नहीं आता है, उन्हें तैरना सिखाया जाए. वहीं, मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द टेंडर किया जा रहा है और हर मछुआरे को लाइफ जैकेट प्रदान की जाएगी.