धर्मशाला : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में (Minister Sarveen Chaudhary visit to Shahpur )30 लाख से निर्मित्त छतरुं ग्राम पंचायत सिहुंवा संपर्क सड़क का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सड़क निर्माण, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तार को विशेष प्राथमिकता दे रही. पर्वतीय राज्य में सड़कें ग्रामीण आर्थिकी व विकास की भाग्य रेखा होती और सरकार सड़कों की स्थिति के सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है. अर्थव्यवस्था के विकास में हिमाचल जैसे पहाड़ी और कठिन भौगोलिक परस्थितियों वाले राज्य की यातायात में महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि रेलवे ,हवाई यातायात के सीमित साधनों के कारण यहां सड़कों का महत्व और भी बढ़ जाता.
प्रदेश की प्रगति में सड़कों की भूमिका के मद्देनजर पिछले 4 वर्षों में सड़कों व पुलों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी गई .उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई 38,790 किलोमीटर और सड़क सुविधा से जोड़े हुए कुल गांव की संख्या 10,508 हो गई. 2278 पुल निर्मित किए गए. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण के 878 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 5408 किलोमीटर सड़के निर्मित हो गई . आरआईडीएफ और नाबार्ड के अंतर्गत 68 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका और 498 किलोमीटर सड़कें निर्मित की गई.
उन्होंने सिहुवां में सामुदायिक भवन की ऊपरी मंजिल बनाने के लिए 5 लाख और चिल्ड्रन पार्क(Children Park in Sihuwan) बनाने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की. सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को बुलंदियों पर ले जाने के लिए वह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा, उसके बाद सिहुंवा में लोगों की समस्याओं को सुना व अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : landslide in kinnaur: किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बहाली के लिए जुटा प्रशासन