धर्मशालाः वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में पंचायती राज चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है तथा जिला परिषद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य की ताजपोशी तय है.
कांगड़ा जिला में भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद
बुधवार को धर्मशाला के डीपोलो होटल में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों एक साथ आयोजित बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल की है. उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत तथा ईमानदारी से कार्य करने के लिए भी कहा.
गरीब तथा निर्धन लोगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के कृतसंकल्प है. गरीब तथा निर्धन लोगों के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम और योजनाएं प्रदेश सरकार की ओर कार्यान्वित की जा रही हैं. जिसकी बदौलत ही पंचायती राज चुनावों में लोगों ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन दिया है. राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास में हर संभव मदद मुहैया करवाएगी. ताकि ग्रामीण स्तर पर और भी बेहतर सुविधाएं लोगों को प्रदान की जा सकें.
पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती के लिए कारगर कदम उठाए गए
राकेश पठानिया ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 14वें वित्तायोग द्वारा वर्ष 2018-19 में और 2019-20 में 850 करोड़ रुपये और 15वें वित्तायोग की सिफारिश पर 214 करोड़ रूपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को प्रदान किए गए हैं.
पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू
उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू की गई है. जिसके तहत सभी योजनाओं का लेखा-जोखा साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जा रहा है. इससे पंचायतों की कार्य कुशलता व पारदर्शिता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्वि की है. पंचायत घरों में लोक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए भी चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर, विधायक रविंद्र कुमार धीमान, विधायक होशियार सिंह तथा हिमांशु मिश्रा सहित विभिन्न वार्डों से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढे़ंः सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शर्मनाक और दुखद: डॉ. राकेश शर्मा बबली