देहरा/कांगड़ा: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हलेड में पेयजल योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हलेड और आस-पास के क्षेत्र में लोगों को लंबे समय से पेयजल संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए अपने पिछले प्रवास के दौरान उन्होंने विभाग को इस समस्या का ठोस समाधान करने के निर्देश दिए थे.
इसके लिए एससी/एसटी कंपोनेंट के तहत 70 लाख रुपये की राशि विभाग द्वारा स्वीकृत कर दी गई है. तकनीकि स्वीकृति प्राप्त होने के बाद अब इस कार्य के लिए जल्द टेंडर बुलाए जाएंगे और स्थानीय जनता की पेयजल संबंधित परेशानीयों को दूर किया जाएगा.
उद्योग मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के तहत एक ट्यूबवेल, एक ओवरहेड टैंक, दो छोटे सेक्टर टैंक और लगभग छह किलोमीटर की मुख्य पाइप का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना से रणो, हलेड़ एवं काहनपुर की जनसंख्या लाभान्वित होगी.
मंत्री बिक्रम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द टेंडर बुलवाने के बाद इस परियोजना को प्राथमिता से पूर्ण किया जाए, जिससे यहां के लोगों को वर्षों की समस्या से समाधान मिले. इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने काहनपुर सड़क निर्माण कार्य का भी निरिक्षण किया.
अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी पात्र और जरूरतमंद परिवार सरकारी सहायता से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित किया जाए. इसके बाद उद्योग मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल में भी होगी कैंसर की कीमोथेरेपी, PGI-IGMC से सिफारिश जरूरी
पढ़ें: अंधेर नगरी चौपट राजा: हिमाचल के 10 निजी विश्वविद्यालयों के VC आयोग्य...हटाने के निर्देश